शहर के आसपुरा रोड स्थित न्यू माॅडर्न एज्यूकेशन ग्रुप द्वारा संचालित न्यू मॉडर्न सी.सै. स्कूल के विद्यार्थियों के एक बार फिर से शिक्षा नगरी कुचामन सिटी में कल घोषित मा. शिक्षा बोर्ड के कला संकाय के परिणाम में अपना सफलता का परचम लहराया है।
संस्था प्रधानाचार्य मदनलाल ने बताया कि कोमल कुमावत पुत्री श्री राजेन्द्र कुमार के 92.40 प्रतिशत अंक, नीतू रत्नू पुत्री श्री भैरो सिंह ने 92. 20 प्रतिशत अंक, संजना पुत्री श्री मोहनलाल 90.40 प्रतिशत अंक व दीपिका पुत्री श्री रतनलाल ने 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी सफलता का लोहा मनवाया एवं विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । संस्था निदेशक देवीलाल दादरवाल ने छात्र छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया की न्यू मॉडर्न एजुकेशन ग्रुप का परीक्षा परिणाम सदैव ही समग्र रूप से श्रेष्ठ रहता है प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंच ही विद्यालय की पहचान है। प्रबंधक सदस्य कमलेश कुमार ने कहा की कोमल पुत्री राजेन्द्र कुमार ने भूगोल विषय में 100 में से 100 व नीतू रत्नू पुत्री भैरो सिंह ने चित्रकला विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया व पूर्ण निष्ठा मनोयोग से की गई मेहनत का परिणाम सदैव ही श्रेष्ठ रहता है अतः सदैव ही सफलता या उपलब्धि हासिल करने के लिए अथक प्रयासरत रहना चाहिए । इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक सदस्य सुरेश कुमार, बाबूलाल, पंकज शर्मा, आशीष कुमार, राधेश्याम, नवीन राजोरिया, प्रभु दयाल, रचना माहेश्वरी, पुष्पा राठौड़, सुमित्रा कुमावत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।