नमक उद्यमी जयपाल की स्मृति में हुआ शिविर का आयोजन
अरुणजोशी. नावाशहर। शहर के गांधी पार्क के पास स्थित सांभरिया भवन में रविवार को नमक उद्यमी जयपाल पूनिया की स्मृति में पूनिया परिवार के सौजन्य से नैत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जिला अन्धता निवारण समिति जयपुर एवं शंकरा नेत्र अस्पताल जयपुर ने भी अपना पूरा सहयोग किया। शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम की ओर से मरीजों की नेत्र जांच करने एवं लेंस प्रत्यारोपण हेतु चयनित किया गया। इस अवसर पर विजयपाल पूनिया ने कहा की दृष्टि दोष से पीड़ितों को नेत्र ज्योति प्रदान करने मत इस कार्य मे सहयोग करने से अच्छा अनुभव हो रहा है। जयपाल हमेशा लोगों की मदद करने के अग्रिम रहता था। नेत्र जांच शिविर के दौरान चिकित्सको की ओर से 110 मरीजों की जांच की गई। जिसमे ऑपरेशन के लिए 19 चयनित हुए। इसके साथ ही नाक, कान व गले की जांच परामर्श शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमे 100 मरीजों की जांच की गई तथा 08 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन हुआ। शिविर के दौरान पालिकाध्यक्ष शायरी देवी, उपाध्यक्ष आनंदीलाल कुमावत, पूर्व विधायक विजयसिंह चौधरी, ज्ञानाराम रणवा, बाबूलाल पलाड़ा, देवीलाल दादरवाल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल गांधी, ललित माटोलिया, सर्वेश्वर शर्मा, हरदेव चौधरी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। शिविर के शुभारंभ से पूर्व सभी लोगों ने जयपाल पूनिया को श्रद्धांजलि दी। शिविर के समापन पर सरिता पूनिया, लोकेश पूनिया सहित अन्य परिजनों ने सभी सहयोग कर्ताओं व चिकित्सको का आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान लॉयंस क्लब के सदस्यो ने अपना सहयोग दिया।
नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर 110 की जांच कर 19 का ऑपरेशन के लिए चयन
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -