अरुणजोशी@नावांशहर।
प्रतिपक्ष नेता अवधेश पारीक ने थाने में पेश की रिपोर्ट, पालिकाध्यक्ष सायरीदेवी समेत पक्ष- विपक्ष के पार्षद भी रहे मौजूद।
तीन दिन चल रहा था विवाद, रातों रात तोड़ा गया था नावां में पुराने बस स्टैंड पर बना प्रतीक्षालय, निर्माण शुरू करने में रोड़ा अटका रहे थे कुछ लोग
शहर में पुराने बस स्टैंड पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय को अनाधिकृत रूप से तोड़ने व नगरपालिका सम्पति को चुराकर ले जाने के सम्बन्ध में मंगलवार को पालिकाध्यक्ष सायरी देवी की रिपोर्ट के आधार पर प्रतिपक्ष नेता अवधेश पारीक ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
अवधेश पारीक ने रिपोर्ट में बताया की शहर के पुराने बस स्टेण्ड पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय को रात्रि के समय अनाधिकृत रूप से तोड़ा गया। इसके साथ ही नगरपालिका सम्पति को नुकसान पहुंचाते हुए सामान, मलबा, पट्टियां, पत्थर, सहित अन्य सामान चुराकर साथ ले गए। उक्त अपराधिक कार्य का विडियो भी वायरल हुआ। शहर में ऐसा कार्य होने से आमजन मे असंतोष व्याप्त है। प्रतीक्षालय को तोड़ने का कार्य सुनील कुमावत पुत्र भोमाराम कुमावत, भोमाराम पुत्र मोतीराम कुमावत, श्रवण पुत्र मोतीराम कुमावत, विकास पुत्र चुन्नीलाल कुमावत, भवानी शंकर पुत्र मोतीराम कुमावत निवासी नावां एवं अन्य 3-4 व्यक्तियों द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर किया गया है। श्री राम कंस्ट्रक्शन कम्पनी कुचामन सिटी के प्रोपराइटर ओमप्रकाश कुमावत भी उक्त घटना में शामिल है। रात्रि के समय बिना किसी सूचना व उचित कारण के उक्त अपराधिक कार्य किया गया है जो अनुचित एवं आमजन को पीड़ा पहुंचाने वाला है। प्रतिपक्ष नेता अवधेश ने शिकायत पेश कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाते हुए उक्त अपराधिक व्यक्तियों से नगरपालिका की उक्त स्थल से चुराई गई सामग्री को बरामद करवाने तथा उचित कार्यवाही करवाने की मांग की। पालिकाध्यक्ष शायरी देवी, अवधेश पारीक, पार्षद कालूराम गुर्जर, मोहनलाल कुमावत, पार्षद प्रतिनिधि सतीश परेवा, पार्षद प्रतिनिधि सम्पत मेघवाल, पार्षद चेतन प्रकाश की और से रिपोर्ट पेश की गई।