टाटा कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही, माल किया जब्त
अरुणजोशी. नावांशहर।
नमक उद्यमियों ने फर्जी कार्य करने की भी हद कर दी है। टाटा ब्रांड के साथ फर्जीवाड़ा करते हुए ताजा नमक बनाकर बेचा जा रहा है। जिनमे ना तो नमक की गुणवत्ता है और ना ही आयोडी की मात्रा। कम पढ़े लिखे लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए नमक उद्यमियों ने यह योजना बना रखी है। टाटा नमक रिफाइंड नमक आता है जबकि यहां वाशरी संचालकों के यहां से ताजा नमक बरामद हुआ है। नावां के मारुति साल्ट कम्पनी व मुंदड़ा केमिकल्स ने टाटा नमक के कॉपी राइट नियमो का उल्लंघन कर ताजा नमक बनाया जा रहा है। जहां पुलिस की ओर से कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशाराम चौधरी व वृताधिकारी संजीव कटेवा के निर्देशन में चलाये जा रहे लोकल एवं स्पेशल एक्ट व खाद्य सामग्री के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों पर गठित टीम द्वारा पुलिस थाना नावां में दर्ज प्रकरण का कॉपी राईट एक्ट में त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की गई। थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया की टाटा साल्ट नमक के पेकिट के जैसी दिखने वाली पैकेजिंग जो ताजा साल्ट के नाम पेकिंग तैयार कर बेचने के चलते मारूति साल्ट कम्पनी व मुंदडा केमीकल्स नावा से नकली ब्रान्ड की नमक थैलीया जप्त की है। मामले का अनुसंधान जारी है। उन्होंने बताया की अधिकारी कन्सटेन्ट टाटा कन्ज्यूमर प्रोडेक्ट लि० कोलकता सुनीत कुमार गर्ग पुत्र सतीश चंद महाजन निवासी मकान नं. 705 सेक्टर 8 पुलिस थाना सैक्टर न7 जिला फरीदाबाद ने शिकायत कर बताया की मारूति साल्ट कम्पनी व मूंदड़ा केमिकल्स में टाटा साल्ट नमक के पेकिट के जैसी दिखने वाली पेकेजिंग जो ताजा साल्ट के नाम पेंकिग तैयार कर बेचा जा रहा है। इसके साथ ही दोनो नमक इकाई संचालकों की और से शिकायत कर्ता कम्पनी के कॉपी राईट नियमों का उलघन कर टाटा कम्पनी के साथ धोखाधड़ी एवं आर्थिक नुकसान पंहुचाया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने पर प्रकरण संख्या धारा 420 व 51.63 कॉपी राईट एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही :- प्रकरण में आसूचओं का संकलन कर गठित टीम द्वारा खास मुखबिर की सहायता प्राप्त कर कॉपी राईट नियमों का उलघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किये गये।
नकली ब्रांड नमक की बरामदगी–
रेलवे स्टेशन के सामने मारूति साल्ट कम्पनी व बाईपास पर स्थित मुंदड़ा केमीकल्स में टाटा के स्थान पर नकली ब्रान्ड ताजा के 15 कट्टे नमक से भरे हुए। जिनमें प्रत्येक में 25-25 नकली ब्रान्ड की नमक की भरी हुई थैलीया व 1 लाख 22 हजार 250 थैलियां ताजा ब्रांड की जप्त की गई।
टीम ने की कार्यवाही- थानाधिकारी धर्मेश दायमा,
हेडकांस्टेबल शंकरलाल कांस्टेबल सत्यवीर, लक्ष्मीनारायण, प्रहलाद ने कार्यवाही में सहयोग किया।