विमल पारीक. कुचामन सिटी। निकटवर्ती ग्राम पंचायत दीपपुरा में स्थित गांव गोपालपुरा से शिवदानपुरा तक बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने उप मुख्य सचेतक एव नांवा विधायक महेन्द्र चौधरी का आभार व्यक्त किया है।
वर्षों से लंबित ग्रामीणों की सड़क की मांग पूरी होने पर ग्रामीण काफी खुश दिखाई दिए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अधूरी पड़ी सड़क का पहले बीजेपी की की सरकार के विधायक आए और चले गए लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसको लेकर समाजसेवी गिरधारीराम महला, माधुराम बिजारणिया, हनुमानाराम भंवरिया, ईश्वरराम बिजारणिया, कॉन्ग्रेस आईएनसीआर प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया आदि ग्रामीणों ने कांग्रेस के नांवा विधायक एवं उप मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार महेंद्र चौधरी से वर्षों से लंबित सड़क स्वीकृत करने की मांग की। जिस पर विधायक ने जल्दी ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी। उप मुख्य सचेतक एवं विधायक महेंद्र चौधरी के अथक प्रयासों से गोपालपुरा गांव के ओम जी की ढाणी से शिवदानपुरा तक डामर सड़क स्वीकृत कर दिए उक्त सड़क के स्वीकृत होने पर ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने एकत्रित होकर उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का आभार जताकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर. कांग्रेश एनसीआर प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया, कांग्रेस कार्यकर्ता गिरधारीराम महला, ओम प्रकाश शर्मा भागीरथराम महला, रमेशकुमार शर्मा, ओमप्रकाश बुरड़क, हिराराम महला, श्रवण महला, दानाराम कड़वा, लादूराम कुरड़िया, भंवरलाल, आर्यन, रतनाराम बिजारणिया, मदन महला, बचनीदेवी, कानीदेवी, संतोष देवी, आदि महिलाओं और पुरुषों ने उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की।