विमल पारीक. कुचामनसिटी।
अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी कुचामन सिटी के बैनर तले विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डबरिया काॅलोनी स्थिति भंवरी देवी डबरिया की कृषि भूमि खसरा नम्बर 817 से 820 की भू-माफियाओं द्वारा अधिकारीयों से मिलीभगत कर (सह देकर) उक्त जमीन को खुर्द बुर्द करने की साजिश रचने के विरोध में जिला कलेक्टर नागौर के नाम कुचामन उपखंड अधिकारी मनोज को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उच्च अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच कर पीडित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई है तथा भू-माफियाओं द्वारा भंवरी देवी डबरिया व इनके परिवार की जान माल की सुरक्षा की भी मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में अखिल भारतीय किसान सभा के साथ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी,कुचामन टेम्पो यूनियन, हाथ ठेला थड़ी यूनियन, भीम सेना, घुमंतू बंजारा विकास समिति आदि संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। साथ ही प्रशासन से मांग करते हुए लिखा कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर 30 मई तक उचित कार्यवाही कर पीडित परिवार को न्याय दिलावे अन्यथा तमाम संगठन व आमजन न्याय के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। ज्ञापन सौपने वालों में अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष रेखाराम बडकेशिया कानाराम बिजारणिया नारायण राम दहिया भूराराम लोरा महावीर करणपुरा माकपा के तहसील सचिव कामरेड अब्बास खान खींवकरण डबरिया महेश पारीक जगदीश डबरिया रणजीत भाकर राजू करनाल श्याम लाल कारवाश पूरणमल पन्ना राम बिजारणिया टेम्पो यूनियन के अक्षय मोहनपुरीया ओमप्रकाश कांसोटिया रामनिवास जाटोलिया रामनिवास सुकरिया शंकर मोहनपुरीया नरेन्द्र झाडोटिया विनोद कांसोटिया बंजारा घुमन्तु के मांगीलाल बंजारा नारायण बंजारा गंगाराम बंजारा घारूराम बंजारा लाखाराम बंजारा डगलाराम बंजारा आदि उपस्थित रहे।