Monday, July 28, 2025
Homeकुचामनसिटीएक लाइट कनेक्शन के लिए जेसीबी से खोद दी सड़क

एक लाइट कनेक्शन के लिए जेसीबी से खोद दी सड़क

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

हेमन्त जोशी@कुचामनसिटी

- विज्ञापन -image description

कुचामन से घाटवा तक बनाई गई 25 करोड़ की सड़क को तैयार हुए अभी कुछ ही समय हुआ है और इस सड़क और जगह जगह सुराख किए जाने लगे है।

- विज्ञापन -image description
image description

सड़क बनने के बाद पिछले दिनों जलदाय विभाग ने जेसीबी से सड़क को नुकसान पहुंचाया और नगरपरिषद की ओर से आरएनटी स्कूल के सामने स्थित चौराहे पर एक लाइट कनेक्शन के लिए सड़क को खोद दिया गया। जबकि महज छोटी सी तार लाइन डाली गई है, जिससे हाईमास्ट लाइट में कनेक्शन किया गया है।

- Advertisement -ishan

सड़क बनाने वाले ठेकेदार लक्ष्मण बराला ने बताया कि लाखों का नुकसान उठाकर इस सड़क को अच्छी गुणवत्ता से निर्माण कराया गया था। जिससे आमजन को परेशानी नहीं हो और सड़क लंबे समय तक टिक सके। इसके बावजूद इस सड़क को अन्य विभाग आए दिन नुकसान पहुंचा रहे हैं। दरअसल इस चौराहे पर नगरपरिषद की ओर हाईमास्ट लाइट लगाई गई है। जिसमें विद्युत कनेक्शन के लिए सड़क को जेसीबी से खोदकर महज बिजली की केबल डाली गई और सड़क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।  जबकि यह कनेक्शन बिना सड़क को जेसीबी से खोदे महज कटिंग करके भी डाली जा सकती थी। लेकिन लाइट लगाने वाले ठेकेदार ने लापरवाही से पूरी सड़क खोद दी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!