अरुण जोशी. नावां शहर। राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक व नावां विधायक महेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को शहर के नगरपालिका परिसर में आयोजित प्रशासन शहरों के संग और महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया।
दीपपुरा में आयोजित महंगाई राहत कैंप में जमकर बरसे विधायक चौधरी
इस दौरान चौधरी ने कहा कि प्रत्येक पात्र परिवार का शिविर के दौरान पंजीकरण हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह शिविर आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे हैं। अतः प्रत्येक अधिकारी इस भावना को समझते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जाएं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए और लाभार्थियों को उन्हें मिलने वाले फायदों के बारे में बताया।
नावां नमक मंडी को अब मिलेगा नया डंपिंग यार्ड, कलक्टर ने दिए निर्देश
चौधरी ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ पाने वाले परिवारों को महंगाई के दौर में आर्थिक संबल मिलेगा। इससे इनका जीवनयापन सम्मानजनक तरीके से हो सकेगा। शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी अंशुलसिंह ने उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने इक्कीस किलो की माला से स्वागत किया। पालिका कर्मचारियों की ओर से उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह, तहसीलदार सतीश कुमार राव, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा, थानाधिकारी धर्मेश दायमा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत, नगर अध्यक्ष बाबूलाल बजाज, प्रतिपक्ष नेता अवधेश पारीक का स्वागत किया गया। चौधरी ने महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पार्षद अजय अग्रवाल, निरंजन जांगिड़, राकेश जांगिड़, चेतन प्रकाश, शौकत खान, नटवर शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे इसके साथ ही सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
[…] […]
[…] […]