विमल पारीक. कुचामनसिटी । केसरकला सिनेमा हॉल में रविवार को अपना समाज मातृशक्ति संगठन की 101 सदस्यों ने एक साथ फ़िल्म द केरला स्टोरी देखी और ज्यादा से ज्यादा हिन्दू लड़कियों को मूवी देखने के लिये प्रेरित किया।
संगठन की संचालिका अनपूर्णा कुमावत व संजु कुमावत ने बताया कि हमें यह सीख लेनी चाहिए हमें किसी भी परिस्थिति में भ्रमित नहीं होना चाहिए। मां बाप से बड़ा कोई भगवान नहीं, हिंदू धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं हम अगर बाहर पढ़ने भी जाते हैं तो भी हमें अपने आसपास के लोगों से सतर्क रहना चाहिए। हमारे साथ कुछ गलत हो तो उसका विरोध करना चाहिए। हमारे लिए कोई नहीं बोलेगा, हमें अपनी जिंदगी स्वयं बनानी है।
सह संचालिका मधु कुमावत नावा ने द केरला स्टोरी देखने के बाद बताया कि बेटियों और महिलाओं को सावधानी बरतनी चाहिए लड़कियों को विशेष कहना चाहूंगी आपके सच्चे दोस्त आपके घर में मौजूद है बाहर आपके साथ कोई भी घटना घटित होती है तो तुरंत आप उन्हें बताइए आप किसी से दोस्ती करते हैं तो वह भी आपके घर में बताइए, फिल्म हमे यही सिखाती है।
द केरला स्टोरी देख के महिलाओं ने तारीफ की उन्होंने कहा कि यह फिल्म जो सच दिखा रही है इसे हर घर की नारी शक्ति को जरूर देखना चाहिए इस जन जागरण मुहिम में सहयोग करने वाली मातृशक्ति प्रेम कुमारी, मंजूदेवी, संगीता, विमला राहोरिया, मीरा कुमावत, सीतादेवी, सुनीता, टीना उमा कुमावत, नीलम, सुशीला आदि उपस्थित रहीं।