नकली बंदूक के साथ फोटो की थी सोशल मीडिया पर अपलोड
विमल पारीक. कुचामनसिटी। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड कर लोगों में दहशत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुचामन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
मनचले युवक को पकड़ किया पुलिस के सुपुर्द
गिरफ्तार किए गए युवको ने असली जैसे दिखने वाले नकली हथियार के साथ सोशल मीडिया पर अपने फोटो पोस्ट किए और कुचामन पुलिस की ओर से ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए बनाई गई विशेष टीम की नजरों में आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने हटवाए हाथ ठेले और रेहड़ी
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रख रही टीम के द्वारा जानकारी दी गई थी कि ठठाणा ग्राम के भाखरो की ढाणी निवासी गोपाल गुर्जर पुत्र रामेश्वर गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियार के साथ फोटो अपलोड की हुई है, जिसकी पूरी जानकारी जुटाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई हुए उसे गाँव से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पुलिस जांच में सामने आया है की जिस हथियार के साथ गोपाल ने फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया है वो हथियार नकली है और गोपाल ने सिर्फ दिग्भ्रमित होकर यह फोटो पोस्ट कर दिया । उन्होंने बताया की हेड कांस्टेबल नरेश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं । इस मौके पर थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि कुचामन पुलिस पूर्व में भी इस तरह की कार्रवाई कर चुकी है उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपराधिक तत्वों से प्रभावित होकर इस तरह के कृत्य करने से बचें और अच्छे व्यक्तित्वों, महापुरुषों को ही युवा अपना आदर्श मानकर राष्ट्र सेवा जैसे कार्य करने को लक्ष्य बनाएं । उन्होंने बताया कि इस तरह हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने वाले लोगों पर पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
[…] हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना पड़ा म… […]