सुबह सद्बुद्धि यज्ञ और शाम को मांगे मानने पर धरना और अनशन समाप्त

0
141

हेमंत जोशी. कुचामनसिटी

पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने दी आहुतियां,  प्रशासन ने मानी मांगे, तहसीलदार ने ज्यूस पिलाकर उठवाया धरना

नगरपरिषद में भ्रष्टाचार व 18 सूत्रीय मांगों को लेकर दिए जा रहे धरना प्रदर्शन व अनशन के 12वें दिन शुक्रवार को यज्ञ में आहुतियां देकर आयुक्त और सभापति को सद्बुध्दि देने की कामना की। शाम को एसडीएम मनोजकुमार से वार्ता के बाद तहसीलदार कुलदीप चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा और थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने सभी मांगे मानने और कार्रवाई की जानकारी देकर धरना समाप्त कराया।

देखें वीडियो-

नगरपरिषद में भ्रष्टाचार समेत 18 मांगो को लेकर उपखण्ड कार्यालय के सामने चल रहे धरना प्रदर्शन व अनशन के 12 वें दिन भाजपाई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ में आहुतियां देकर मंगलकामना की। दोपहर बाद प्रशासन की ओर से एसडीएम मनोजकुमार ने मांगे मानने के संदर्भ में जानकारी दी और बताया कि परिषद में सूचना पट्ट लगवाने के साथ ही सफाईकर्मियों का ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।

कचरा परिवहन के टेम्पो पर साउंड लगवा दिए गए हैं। इसके अलावा सभापति व आयुक्त की जांच के लिए कमेटी गठित करने के लिए जिला कलक्टर को अनुशंसा का पत्र भिजवाया गया है। इन मांगों को पूरा किये जाने के बाद एसडीएम ने प्रतिनिधि मंडल में तहसीलदार कुलदीप चौधरी, उपाधीक्षक संजीव कटेवा, थानाधिकारी सुरेश चौधरी को धरनास्थल पर भेजा गया। धरनार्थियों और प्रशासन की वार्ता सफल हुई मांगे मानने पर आखिर ज्यूस पिलाकर धरना समाप्त करने की घोषणा की गई।

दरअसल परिषद में नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में भाजपा के पार्षद व मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी पिछले 12 दिन से धरने व अनशन पर बैठे है। मेड़तिया का आरोप था कि नगरपरिषद में हरकार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है। सभापति व आयुक्त मिलकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। मेड़तिया ने बताया कि ना तो शहर की सफाई सुधरी और ना ही परिषद के सफाईकर्मियों का ड्रेस को लागू किया गया। सफाई के ठेके में भी भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। आखिरकार अब धरने को समाप्त कर दिया गया है।

धरने पर नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया के साथ मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा, राजेन्द्र कुमावत, प्रमोद आर्य, पार्षद छीतरमल कुमावत, बाबूलाल कुमावत, खेताराम सिसोदिया, अशोक चावला, सुरेश सिखवाल, देशी गुर्जर, गौतम चंदेलिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है बीती रात आये भंयकर तूफान में भी धरनार्थी डटे रहे। सुबह हुए हवन में पंडित सुनील दाधीच व अनन्त तिवाड़ी ने मंत्रोच्चार किया। पूर्णाहुति के बाद सांकेतिक बली भी दी गई।