अरुण जोशी. नावांशहर। शहर में गांधी पार्क के पास स्थित बगीची में संत मोतीराम जी मन लहरी की 15वीं वार्षिक तिथि पर विशाल शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भादी पीठ के महंत रेवतीरमण दास जी महाराज, सुनील कुमार पारीक संगीत व्याख्याता जयनारायण युनिवर्सिटी जोधपुर, लकुटी बल्लभ गौड़ की ओर से शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया गया। लुकुट वल्लभ गौड़ की ओर से राग भूपाली में गणेश वंदना प्रथम नमन गणनायक चरणा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद राग यमन में त्रिताल में बंदिश ऐसों सुंदर राग भिन्नषडज में बंदिश मन मोहना मुरली बजावे राग दरबारी में अनेक रचनाएं प्रस्तुत की। सुनील पारीक ने राग भूपाली में जाऊ तोरे चरण कमल पर वारी, संत संगीत आचार्य महंत श्री रेवती रमण दास जी ने राग दरबारी में किन बैरन कान भरे राग देश में, एक ताल बंदिश राग काफी में लाल मुरलिया बजाओ, राग दरबारी में विलंबित ख्याल एक ताल द्रुत ख्याल तीन ताल तराना तीन ताल एवं भजन कहरवा में अपनी प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भाव विभोर किया। महंत श्री रेवतीरमण महाराज श्री ने राग दरबारी में किन बेलन कान भरे राग देस में एक ताल में बंदिश, राग काफी में लाल मुरलियां बजाओ बाजे प पेंजनी, रागदरबारी कानड़ा में विलंबित रचना एकताल द्रुत खयाल तीनताल, तराना राग भैरवी में अनेक छोटे खयाल तीनताल में भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबला वादक अब्दुल्ला सुरेश ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में उपस्थित संगीत प्रेमियों में वाहवाही बटोरी। तानपुरा पर सीताराम प्रजापत नावां ने संगत की संगीत प्रेमी सीताराम भादी पीठ, मुकेश भजन गायक पंडा जी, पंडित उमाशंकर पार्षद, प्रदीपकुमार, श्याम टेलर, फुर्ती लाल सेन, रामेश्वर लाल बागवान, बनवारी लाल सोनी, अरुण कुमार, प्रशांत मांधना, राजू मिश्रा, श्रवण मिश्रा, नटवर स्वामी, रामचंद्र कुमावत, गोपाल टेलर, सुशील शर्मा, विजय गुजराती, हेमाराम प्रजापत, मदनलाल प्रजापत, रामगोपाल भारीजा, मदनलाल भारीजा, तबला वादक शर्मा खारडिया आदि बहुत से संगीत प्रेमियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
संत मनलहरी की वार्षिक तिथि पर शास्त्रीय संगीत सभा का हुआ आयोजन
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -