Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीशिक्षा ही मनुष्य को अंधकार से दूर कर प्रकाशमान करती है: गावड़िया

शिक्षा ही मनुष्य को अंधकार से दूर कर प्रकाशमान करती है: गावड़िया

- विज्ञापन -image description

-आस्था पब्लिक सैकण्डरी स्कूल का वार्षिकोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह ‘संस्कार-2023‘ सम्पन्न
विमल पारीक. कुचामनसिटी। आस्था एज्यूकेशन ग्रुप द्वारा शहर के बूडसू रोड जसराणा स्थित आस्था पब्लिक सैकण्डरी स्कूल का वार्षिकोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह ‘संस्कार-2023‘ रविवार को रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। इस समारोह में नन्हें-मुन्नें बालकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। छोटे बच्चों की प्रस्तुतियां देखकर पाण्डाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए समाजसेवी व रूपपुरा के पूर्व सरपंच भागीरथराम गावड़िया ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि शरीर शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहे।
इसी प्रकार निजी शिक्षण संस्थान एसोसिएशन कुचामन के अध्यक्ष गोविन्दराम शेषमां ने अपने सम्बोधन में कहा कि आस्था स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थी के व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जो अपने आप में एक अलग पहचान है। इससे विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होता है।
इण्डियन डिफेंस व आस्था एज्यूकेशन ग्रुप के चैयरमेन भूराराम शेषमां ने अपने सम्बोधन में कहा ग्रुप द्वारा संचालित इण्डियन डिफेंस एकेडमी, आस्था कॉलेज व आस्था स्कूल की शिक्षण व्यवस्था श्रेष्ठ है, जो विद्यार्थियों को अनुशासित बनाती है। इस प्रकार खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियांे में भी संस्थान हमेशा अव्वल रहता है।
अव्वल विद्यार्थियों का बढ़ाया हौंसला
समारोह में परीक्षाओं में व वर्षभर खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर उनका हौंसला बढ़ाया गया। इसके साथ ही विद्यालय के स्टॉफ का भी सम्मान किया गया।
-ये गणमान्य रहे समारोह में मौजूद
इस अवसर पर देवीलाल दादरवाल, परसाराम राठी, मोहनराम किरडोलिया, पूसाराम थोरी, सीताराम चौधरी, सुल्तानसिंह कल्याणपुरा, जगदीश खोखर, गिरधारी शेषमां, कुन्दनराम गावड़िया, रतनाराम टाण्डी, हितेश्वर जाखड़, बनवारीलाल पचार, रणजीत पोषक, राधेश्याम खण्डेलवाल, जितेन्द्रसिंह राठौड़, रमेश रूलानिया, जीवणराम जाखड़, हीराराम महला, दानाराम राठी, रामूराम महला, सीताराम कुमावत, कैप्टन के.एल. कुमावत सहित गणमान्य नागरिक इस दौरान उपस्थित रहे, जिनका प्रबंध निदेशक गणेश शेषमां व निदेशक दयाल शेषमां ने आभार व्यक्त किया। समारोह में मंच संचालन अंग्रेजी व्याख्याता अबरार खान व अमजत मौलानी ने किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!