Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीराष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बैठक का आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बैठक का आयोजन

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के  निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 के सफल आयोजन के लिए कुचामन बार संघ के अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति व अपर जिलाएवं सेशन न्यायाधीश सुंदरलाल खारोल ने बैठक का आयोजन किया। खरोल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कुचमान न्यायिक क्षेत्र के प्रि-लिटिगेशन व लंबित प्रकरणों में नोटिस जारी कर दिये गये हैं। प्रि-काउसलिंग के जरिये प्रकरणों को जरिये राजीनामा निस्तारण के प्रयास भी किए जा रहे हैं। अधिवक्तागण का सहयोग भी सहरानीय है। उन्होनें अधिवक्तागण से अपील करते हुए कहा कि आप न्यायालय में लंबित प्रकरणों अधिक-अधिक चिन्हित करावे ताकी प्रकरणों में प्रि-काउसलिंग करवाकर लोक अदालत की मूल भावना ना कोई हार ना कोई जीत को चरितार्थ किया जा सके। बैठक को संबोधित करते हुए ज्ञानेन्द्रसिंह मुंसिफ एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कुचामन ने कहा कि उनके न्यायालय के 138एनआईएक्ट प्रकरणों में बैंक्स व अन्य वित्तिए संस्थाओं को बुलाकर प्रि-काउसलिंग करवाई जा रही है।  जिन्हें लोक अदालत के लाभ से लाभान्वित कराया जा सके। इस अवसर अधिवक्ता दौलत खान ने बार संघ कुचामन की ओर से आशवासन दिलाया कि इस लोक अदालत को सफल बनाने में कार्य करेंगे

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!