अरुणजोशी@नावांशहर।
शहर में निर्जला एकादशी पर समाजसेवी संस्थाओं और लोगों ने जगह-जगह स्टॉल लगाकर लोगों को मीठा पानी व शरबत पिलाया। मुख्य मार्गों पर राहगीरों को रोक-रोक कर शर्बत सहित अन्य शीतल पेय पिलाया गया।
एकादशी को लेकर महिलाओं ने भी व्रत रखा। पंडित मुकेश उपाध्याय ने बताया कि निर्जला एकादशी पर प्यासे को पानी पिलाना ही सबसे बड़ा धर्म है। समाजसेवी संस्थानों की ओर से व मार्केट के व्यापारियों द्वारा जगह-जगह मीठे पानी की छबील लगाई गई। शहर के बालिका विद्यालय चौराहे पर वीर तेजा सहायता समूह की और से भामाशाह के सहयोग से लोगों को शरबत पिलाया गया। इस अवसर पर वीर तेजा सहायता समूह के अध्यक्ष शकील खान, अशोक सैनी, पार्षद उमाशंकर शर्मा ने सहयोग किया। इसके साथ ही बस स्टैंड पर नर्बदेश्वर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा निर्जला एकादशी पर ठंडा शीतल मिल्क रोज बनाकर राहगीरों व वाहनों में सफर करने वाले यात्रियों को पिलाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, महेंद्र पारीक, भागीरथ गुर्जर, गिरधारी लाल गुर्जर, अश्वनी दाधीच, वीरेंद्र पारीक, पप्पू राम बाजिया, कानाराम राव, अनिल भार्गव, राकेश नोखवाल, मीठालाल, मुकेश कुमावत, लक्की पारीक, फूलचंद मेघवाल ने सहयोग किया।