कुचामनसिटी। नगरपरिषद में भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर भाजपाई पार्षद, पदाधिकारी व कार्यकर्ता अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं।
परिषद में नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में भाजपा के पार्षद व मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी भी धरने में एकसाथ शामिल है। मेड़तिया का आरोप है कि नगरपरिषद में हरकार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है। सभापति व आयुक्त मिलकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। मेड़तिया ने बताया कि पिछले महीने धरना देने पर सभापति ने लिखित आश्वासन दिए थे और 1 माह में समाधान करने का कहा था। लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी ना तो शहर की सफाई सुधरी और ना ही परिषद के सफाईकर्मियों का ड्रेस को लागू किया गया। सफाई के ठेके में भी भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। धरने पर मंगलवार को मेड़तिया के साथ मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा, प्रमोद आर्य, पार्षद छीतरमल कुमावत, बाबूलाल कुमावत, खेताराम सिसोदिया, अशोक चावला, सुरेश सिखवाल, देशी गुर्जर, गौतम चंदेलिया, प्रतिनिधि गोपाल कुमावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी लोग रात को धरनास्थल पर डटे हुए हैं।