Friday, November 1, 2024
Homeपरबतसरदुर्घटना में दोनो पैर कटने पर भामाशाह सुरेंद्रसिंह ने डेढ़ लाख की...

दुर्घटना में दोनो पैर कटने पर भामाशाह सुरेंद्रसिंह ने डेढ़ लाख की लागत से बनवाया शौचालय

गांव के लोगो व भीम सेना ने किया भव्य स्वागत

- विज्ञापन -image description


अरुणजोशी. नावांशहर

- विज्ञापन -image description

उपखंड के ग्राम मिठड़ी में एक सड़क दुर्घटना में प्रभुराम धानका के दोनो पैर कट गए। यह दुर्घटना होने पर प्रभुराम को शौचालय जाने में परेशानी होती थी। जिस पर भामाशाह सुरेन्द्र सिंह कांसेड़ा की और से प्रभुराम के घर शौचालय बनाने की घोषणा की गई थी। घोषणा के अनुरूप भामाशाह सुरेन्द्र सिंह ने लगभग 1 लाख 50 हजार की लागत से वेस्टर्न शौचालय बनवाया। जिससे पीड़ित प्रभुराम की काफी राहत मिलेगी। यह निर्माण कार्य करवाने पर मेघवाल समाज की और से ग्राम मिठड़ी में भामाशाह सुरेंद्र सिंह कांसेड़ा का सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें कॉपरेटिव अध्यक्ष चैनाराम खीचड़, वार्ड पंच महावीर योगी, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर प्रसाद मेघवाल, घासीराम मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, रामनिवास मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल, हनुमान मेघवाल, विनोद नागौरी, राजेश नागौरी, कुलदीप मेघवाल, अशोक मेघवाल, रामेश्वर मेघवाल, मनोहर धानका, लालाराम धानका, बबलू खटीक आदि ग्रामीण जन ने भामाशाह का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। लोगों ने भामाशाह सुरेंद्र सिंह कासेंडा का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही बाबा रामदेव नवयुवक मण्डल और भीम सेना मिठड़ी द्वारा भी भामाशाह का स्वागत किया गया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!