Sunday, July 27, 2025
Homeनावां शहरतूफान से नमक रिफाइनरियों में करोड़ो का नुकसान, कहीं शेड उड़े तो...

तूफान से नमक रिफाइनरियों में करोड़ो का नुकसान, कहीं शेड उड़े तो कहीं चिमनी गिरी

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

अरुणजोशी. नावांशहर

- विज्ञापन -image description

तूफान से नमक रिफाइनरी की चिमनी गिरी, सांभर साल्ट की रिफाइनरी में लाखो का नुकसान
अधिकांश रिफाइनरियो व प्लांट के उड़े शेड, नमक उद्योग को करोड़ों का नुकसान

- विज्ञापन -image description
image description

शहर में गुरुवार की रात बारिश के साथ आए तूफान ने नमक उद्योग को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। बे मौसम बारिश की मार से एक बार फिर नमक उत्पादन ठप हो गया है। इससे नमक उत्पादको को काफी नुकसान हुआ है।

तूफान के कारण नमक उत्पादन इकाइयों ने लगे सौलर सेट उखड़ गए। जिससे नमक उत्पादको को एक यह भी लाखो का नुकसान उठाना पड़ा। शहर में संचालित नमक रिफाइनरियो व प्लांट के गोदामों के टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गए। तूफान के चलते शहर के मोहनपुरा रोड़ पर संचालित राधा कृष्णा केम फूड की चिमनी भी धराशाही हो गई।

- Advertisement -ishan

जिससे नमक रिफाइनरी का बॉयलर सेक्शन पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया। रात के समय रिफाइनरी बंद होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इसके साथ ही गोयल साल्ट में लगे सौलर सेट में तूफान के कारण उखड़ कर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही रिफाइनरी के एक गौदाम के चद्दर उड़ गए। नावां क्षेत्र में संचालित अन्य रिफाइनरी व प्लांटो में भी भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही रिफाइनरियों के आस पास व शहर में विद्युत पोल गिरने से विद्युत सप्लाई बंद हो गई है। विद्युत आपूर्ति का पुन: शुरू होने का अभी कोई समय निर्धारित नहीं है लेकिन लगभग 48 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहने की संभावना है। जिससे रिफाइनरी संचालकों को यह भी नुकसान लगेगा।

सांभर साल्ट की रिफाइनरी में भी लाखो का नुकसान
सांभर झील के किनारे लगी सांभर साल्ट की नमक रिफाइनरी में भी गुरुवार की रात को आए तूफान से लाखो रूपए का नुकसान हुआ है। रिफाइनरी के चारो ओर लगे लोहे के शेड तुकान की चपेट में आकर उखड़ कर गिर गए। इसके पश्चात बारिश से गौदाम में पड़े नमक के कट्टे भी खराब हो गए। सांभर साल्ट के अधिकारियों के अनुसार तूफान के कारण लाखो रूपए का नुकसान बताया गया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!