हेमन्त जोशी@कुचामनसिटी।
ग्राम पंचायत जीजोट में महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्रथम दिवस नावा विधायक एवं उप मुख्य सचेतक श्री महेंद्र चौधरी द्वारा शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग से जनता के कार्य करने बाबत निर्देशित किया।
चौधरी ने राज्य सरकार के द्वारा नावा विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए आश्वस्त किया कि नावा विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पूरे राजस्थान में अग्रणी क्षेत्रों में रहेगा। इससे पूर्व ग्राम पंचायत रिजॉर्ट के नागरिकों द्वारा माननीय उप मुख्य सचेतक एवं शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी सहित सभी उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया गया। उपखंड अधिकारी नावां अंशुलसिंह द्वारा शिविर में किए जाने वाले कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। ग्राम वासियों में शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाने बाबत भारी उत्साह रहा और आज 1221 जनाधार की प्रविष्टि संपन्न हुई।
इस अवसर पर तहसीलदार कुचामन सिटी कुलदीप चौधरी, विकास अधिकारी कुचामन शैलेंद्र चौधरी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह, नायब तहसीलदार चितावा विजयकुमार, सरपंच जीजोट गुमानी देवी सहित सरपंच प्रतिनिधि मूलाराम बावरी, पूर्व सरपंच नुनदाराम, खेताराम गुर्जर, बजरंग कांसोटिया, गिरधारीलाल गुर्जर, सुरेशकुमार, वार्डपंच पिंटूसिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।