हेमन्त जोशी@कुचामनसिटी।
कुचामन से घाटवा तक बनाई गई 25 करोड़ की सड़क को तैयार हुए अभी कुछ ही समय हुआ है और इस सड़क और जगह जगह सुराख किए जाने लगे है।
सड़क बनने के बाद पिछले दिनों जलदाय विभाग ने जेसीबी से सड़क को नुकसान पहुंचाया और नगरपरिषद की ओर से आरएनटी स्कूल के सामने स्थित चौराहे पर एक लाइट कनेक्शन के लिए सड़क को खोद दिया गया। जबकि महज छोटी सी तार लाइन डाली गई है, जिससे हाईमास्ट लाइट में कनेक्शन किया गया है।
सड़क बनाने वाले ठेकेदार लक्ष्मण बराला ने बताया कि लाखों का नुकसान उठाकर इस सड़क को अच्छी गुणवत्ता से निर्माण कराया गया था। जिससे आमजन को परेशानी नहीं हो और सड़क लंबे समय तक टिक सके। इसके बावजूद इस सड़क को अन्य विभाग आए दिन नुकसान पहुंचा रहे हैं। दरअसल इस चौराहे पर नगरपरिषद की ओर हाईमास्ट लाइट लगाई गई है। जिसमें विद्युत कनेक्शन के लिए सड़क को जेसीबी से खोदकर महज बिजली की केबल डाली गई और सड़क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जबकि यह कनेक्शन बिना सड़क को जेसीबी से खोदे महज कटिंग करके भी डाली जा सकती थी। लेकिन लाइट लगाने वाले ठेकेदार ने लापरवाही से पूरी सड़क खोद दी।