Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीइंदौखा में आयोजित हुआ महंगाई राहत कैंप विधायक चौधरी ने बताई सरकार...

इंदौखा में आयोजित हुआ महंगाई राहत कैंप विधायक चौधरी ने बताई सरकार की उपलब्धियां

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक/अरुण जोशी. नावां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंदौखा में सरकार द्वारा चलाई गई 10 नई योजनाओं के पंजीकरण के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित हुआ। आईटी सेल मेम्बर गिरधारी महला और युवा नेता सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा ने बताया की इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व सरकारी उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने कैंप में पहुंचकर अवलोकन व निरीक्षण किया। चौधरी ने सरकार द्वारा चलाई योजनाओं के पंजीकरण के लिए आमजन से अपील की ओर साथ ही उपस्थित अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण के लिए निर्देशित किया। कैंप का जायजा लेते हुए कहा की प्रदेश सरकार आम गरीब पीड़ित मजदूर की सरकार है, सरकार कमर तोड महंगाई से राहत देने के लिए कैंपों का आयोजन कर रही है। सुरेन्द्र कसवां ने भी विधायक चौधरी के कार्यों की सहराना करते हुए क्षेत्र में हो रहे विकास की उपलब्धि को बताया। सभी क्षेत्र वासियों ने क्षेत्र में हो रहे विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक चौधरी का धन्यवाद एवं आभार जताया। इस अवसर पर नावां एसडीएम अंशुलसिंह, तहसीलदार सतीश राव, बीडीओ मनीष कुमार, हीरालाल बावरी सरपंच, सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा, महेन्द्र मूड, बलबीर मूंड, उदय सिंह खारिया, लिचमन राम, हरदेवा राम कसवा, गिरधारी रेवाड़, गुमानाराम कसवा, मोहन मावलिया, लाला मेघवाल, सियाराम चौहान इंदौखा सहित सभी विभागों के अधिकारी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!