Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीआ गया स्मार्ट फोन से चलने वाला पंखा

आ गया स्मार्ट फोन से चलने वाला पंखा

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ऐसी, कूलर का इस्तेमाल करते हैं। जिससे उन्हें ऑफिस या घर में ही गर्मी से राहत मिलती है। लेकिन यदि तपती धूप में बाहर जाना पड़ जाए या सफर करना पड़े तो नाम से लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। ऐसे में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एक ऐसी डिवाइस के बारें में बताने जा रहे हैं जिससे आप तपती गर्मी भी आसानी से सफर तय कर सकेंगे और ठंडी का भी एहसास होगा। कुचामन शहर में मोबाइल पंखा बेचने वाले व्यक्ति ने बताया कि स्मार्ट फोन फैन बिजली की कम खपत करे इसके लिए इसमें दो प्लास्टिक के ब्लेड्स और सॉफ़्ट फोम दिए रहते हैं। इससे बिजली की खपत कम होने के साथ ही साथ ठंडी-ठंडी हवा भी मिलती है। इस फैन को बनाने का मुख्य ऊद्देश गर्मी के मौसम में ट्रेवल के दौरान लोगों को सहुलियत प्रदान करना है क्योंकि गर्मी के मौसम में सफर करना आम इन्सान के लिए मुश्किल भरा होता है। यह पंखा मात्र ₹100 में बेचा जा रहा है ।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!