विमल पारीक. कुचामनसिटी। रविवार को दोपहर बाद चली धूल भरी आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। अंधड़ से दुकानों के आगे लगाए तिरपाल भी उड़ गए वहीं शादी विवाह वाले परिवारों को तेज आंधी के कारण व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कत हुई।
इसी दौरान घंटो तक बिजली गुल रहने से भी लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी। तेज आंधी के साथ कई घरों के टीन व कच्चे आशियाने उड़ गए। आस-पास के गांवों में पेड़ टूटने व कई घरों के टीनशेड उखड़ने के समाचार मिले हैं। गोपालपुरा गांव के किसान परसाराम बुगालिया ने बताया कि रविवार शाम से रात तक अचानक तेज आंधी से अफरा-तफरी मची रही। खेतों में काम कर रहे किसान आंधी से बचने के लिए सहारा ढूंढने में लगे रहे। चंद मिनटों में चारों ओर धूल छा गई, बाद में हुई हल्की बूंदाबांदी से लोगों ने गहरी सांस ली। कई जगह पेड़ उखड़ कर जमीन पर गिर गए। तेज आंधी के साथ लंबे समय तक बिजली गुल रही। किसानों के खेतों की बाड़ उड़कर सड़क पर आ गई। जिसके चलते क्षेत्र में कई मार्ग अवरुद्ध हो गए। किसानों को खेतों तक आने-जाने में परेशानी हुई। इसी आंधी के चलते दीपपुरा गांव के लूणाराम कुमावत के घर के टीन उड़ गए। जिससे लूणाराम कुमावत के परिवार के सदस्यों को चोटें आई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में जान माल की हानि नहीं हुई।