Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीअंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के चिंतन-मंथन शिविर में पदाधिकारियों ने लिया भाग

अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के चिंतन-मंथन शिविर में पदाधिकारियों ने लिया भाग

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन राजस्थान का दो दिवसीय चिंतन-मंथन शिविर जयपुर में आयोजित हुआ। जिसमें नागौर जिले के पदाधिकारियों ने भी सहभागिता निभाई। फेडरेशन के कुचामन तहसील अध्यक्ष राम काबरा ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि राज्य सरकार के मंत्री सुभाष गर्ग, राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष एन. के. गुप्ता, प्रदेश प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल, महामंत्री गोपाल गुप्ता, विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, अमित चाचाण एवं प्रदेश पदाधिकारियों तथा राज्य के 27 जिलों के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में समाजहित में कई निर्णय एवं संकल्प लिए गए। इसमें प्रमुख रूप से समाज के लोगों से अपील की गई की विवाह एवं अन्य अवसरों पर खाने में व्यंजन सीमित रखें, बेटे की शादी में लिफाफा लेना देना बंद हो तथा वैश्य समाज की एकजुटता के लिए वैश्य घटकों में परस्पर रोटी-बेटी के संबंध पर जोर दिया गया। इस शिविर में नागौर जिला इकाई के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल के सानिध्य में महामंत्री महेन्द्र पहाड़ीया, महिला इकाई अध्यक्ष सुनीता रांदड़, महामंत्री खुशी अग्रवाल, परबतसर इकाई अध्यक्ष राजेश गर्ग, कुचामन इकाई अध्यक्ष राम काबरा, प्रदेश कार्यकारिणी के रामगोपाल अग्रवाल, गिरधर अग्रवाल, शुभम माहेश्वरी आदि ने भी भाग लिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने अभी तक हुए कार्यों के साथ आगामी माह में मकराना में आयोजित विकलांग उपकरण वितरण शिविर की भी जानकारी प्रदेश पदाधिकारियों को दी इस पर पदाधिकारियों ने नागौर इकाई की सराहना करते हुए प्रदेश की अग्रणी इकाई बताया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!