Sunday, November 24, 2024
Homeकुचामनसिटीशिविर में 682 रजिस्ट्रेशन

शिविर में 682 रजिस्ट्रेशन

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। शहर के वृन्दावन गार्डन में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आज गुरुवार को 682 से ज्यादा लोगों को महंगाई से राहत दी गई।

- विज्ञापन -image description

आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने बताया कि  राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपरिषद् कुचामन सिटी क्षेत्र में दिनांक 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक चल रहे महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत  नगरपरिषद् कुचामन द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैम्प में जोब कार्ड,  विद्युत, गैस कनैक्शन,  चिरंजीवी योजना सम्बन्धी 682 रजिस्ट्रेशन किए गए। प्रशासन शहरों के संग अभियान – 2021 अन्तर्गत आज वृन्दावन गार्डन बूड़सू रोड़ पर वार्ड नं. 03 व 04 के शिविर आयोजन का दूसरा दिवस था । इस दौरान आयुक्त श्रवणराम, पार्षद अनिल सिंह,  सुभाष, अयुब तेली, श्छीतरमल कुमावत,  तुलसीराम, मनोनती पार्षद सुरेश् खींची एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। आज नगरपरिषद् द्वारा कृषि भूमि नियमन के 02 पट्टे जारी किये गये । इसके भवन निर्माण स्वीकृति का 01 प्रकरण एवं 33 जन्म-मृत्यु के प्रकरण निस्तारित किये गये । इस प्रकार परिषद् में लगभग 5. 90 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस दौरान परिषद् कार्मिक जुगलकिशोर,  रफीक अहमद, कनवरलाल, महेश कुमार वर्मा, महावीरप्रसाद, आशिष दाधीच, महबूब अली उपस्थित रहे ।

- Advertisement -image description

प्रतिलिपि

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!