धनेशकुमार. मौलासर। निमोद के एक कूदना परिवार बहु को पीएचडी की उपाधि मिलने पर पूरे ग्राम में हर्ष का माहौल है।
जानकारी के अनुसार निमोद निवासी छीतरमल कूदना परिवार की बहू मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के कंप्यूटर विभाग में सहायक आचार्य पद पर कार्यरत निधि कुंडू कूदना को मणिपाल विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ निधि कुंडू कूदना ने यह उपाधि कंप्यूटर विभाग की सह आचार्य डॉ गीता रानी एवं विभागाध्यक्ष डॉ विजयपाल सिंह ढाका के मार्गदर्शन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए पादप रोगों की पहचान एवं उनके वर्गीकरण पर की है। इस अवसर पर डॉ निधि कुंडू कूदना को आरपीएस राजूराम, छीतरमल कूदना, बंटी कूदना, सरपँच भूराराम कूदना, वार्ड पंच कमल सैन, मोतीराम कूदना, हुकमाराम कूदना सहित ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।