संगठन की दी जानकारी
पूनमचंद शर्मा. परबतसर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ परबतसर के द्वारा स्थानीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल परबतसर में बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। कोर्स में 49 स्काउटर, 24 गाइडर सहित कुल 73 संभागीय ने सहभागिता की। बिगिनर्स कोर्स में सीबीईओ हनुमान सहाय ने कहा कि स्काउट संगठन हर विद्यालय में संचालित किया जाना चाहिए। इस संगठन के द्वारा बालक को सहशैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा दी जा सकती है। एसीबीईओ हुकमाराम लेगा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट सेवा का पर्याय है। एक बालक को स्काउट मास्टर द्वारा स्काउट संगठन में जोड़ कर उसके भविष्य को निखारने का प्रयास किया जाना चाहिए। स्थानीय संघ के प्रधान एवं शिक्षा विभाग के पूर्व उपनिदेशक सुरेश चंद्र व्यास ने कहा कि शहर की स्काउटिंग राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराती है। उन्होंने उपस्थित संभागीय से आह्वान किया कि आप भी इस संगठन से जुड़कर देश की सर्वश्रेष्ठ टीम का हिस्सा बने ताकि परबतसर का नाम देशभर में रोशन होता रहे। शिविर में लीडर ट्रेनर शैलेश कुमार पलोड़, शिविर संचालक भंवरलाल हर्शवाल, स्थानीय संघ के सचिव दीनदयाल ओझा, गाइडर श्यामारानी ने स्काउट गाइड की कहानी, संस्था के विभिन्न अनुभाग, प्रतिज्ञा, नियम और प्रार्थना, आदर्श वाक्य, सेल्यूट और बाया हाथ मिलाना, यूनिट शुरू करना, यूनिट का पंजीयन, यूनिक लीडर की उन्नति सहित विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया।