Tuesday, December 3, 2024
Homeकुचामनसिटीसीएम गहलोत के सरकार रिपीट के दावे को बताया मुंगेरीलाल के सपने

सीएम गहलोत के सरकार रिपीट के दावे को बताया मुंगेरीलाल के सपने

- विज्ञापन -image description

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का कुचामन दौरा

- विज्ञापन -image description

 

- Advertisement -image description

कुचामनसिटी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत केंप और अपनी  बजट घोषणाओं के दम पर सरकार के रिपीट होने के जो दावे कर रहे हैं वह सिर्फ और सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं। यह कहना है केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जो कि शुक्रवार को नागौर जिले के कुचामन सिटी के दौरे पर रहे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के कुचामन दौरे पर भारतीय जनता पार्टी नागौर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। शेखावत ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके सरकार महंगाई राहत केंप और बजट घोषणा के दावे कर जनता को फिर से बहका रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी को जनता के बीच जाकर हकीकत से वाकिफ कराना है। मीडिया से बातचीत में प्रदेश सरकार के महंगाई राहत केंप और बजट घोषणाओं पर केंद्रीय मंत्री ने कहा की ,गहलोत सरकार,  केंद्र सरकार की योजनाओं से सिर्फ नाम बदलकर ,खुद के योजनाओं के लेबल लगा रही है और महंगाई  राहत केंप सिर्फ दिखावा है । उन्होंने कहा प्रदेश सरकार लगातार   तुष्टिकरण की नीति अपना रही है । केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता  कांग्रेस  को सबक सिखाएगी क्योंकि साढ़े 4 साल के प्रदेश सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार, माफियाराज, महिलाओं पर अत्याचार, कानून और व्यवस्था बदहाल, किसानों और विद्यार्थियों से छलावा जैसे कई मुद्दों से जनता परेशान है । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान को केंद्रीय मंत्री ने अशोभनीय बताया और कहा कि यह सत्ता जाने के कारण खिसियाहट, बौखलाहट और छटपटाहट में दिए गए बयान है। शेखावत का बाईपास पर स्थित होटल करणी फोर्ट पर भाजपा की ओर स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ओडिन्ट, उपाध्यक्ष मनोहरसिंह रूपपुरा, मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा, प्रतिपक्ष नेता अनिलसिंह मेड़तिया समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!