Friday, November 22, 2024
Homeराजनीतिशिविर में 1350 लोग लाभान्वित

शिविर में 1350 लोग लाभान्वित

- विज्ञापन -image description

धनेशकुमार. मौलासर। राज्य सरकार की ओर से आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग कैप के तहत बुधवार को शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत अलखपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया।शिविर में लोगो ने आमजन बजट राहत के तहत 10 प्रकार की सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। वही प्रशासन गांवों के संग शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाया। शिविर में 1350 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ। वही शिविर में भंवरी देवी पत्नी जोरुराम ने शिविर प्रभारी तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह चौधरी को बताया कि उन्हें खेती-बाड़ी वाली राशि नही मिलती। शिविर प्रभारी द्वारा उनसे बात-चीत के बाद स्पष्ट हुआ कि कुछ वर्ष पूर्व उनके पति का देहान्त हो गया है और कृषि भूमि उनके नाम दर्ज हो गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। इस पर पटवारी अलखपुरा को. पी. एम. किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करने हेतु वांछित दस्तावेज तैयार कर ई-मित्र से ऑनलाईन आवेदन करवाने हेतु निर्देशित किया गया। वही भवरी देवी ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने ई- मित्र संचालक से इस बाबत सम्पर्क किया था लेकिन बांछित दस्तावेज नही होने के कारण आवेदन नही कर पाई थी। शिविर में सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति के कारण मौके पर ही सभी दस्तावेज भी उपलब्ध करा दिए गये। बुजुर्ग होने के कारण उनके लिए विभिन्न कार्यालयों से आकर कार्य करवाना संभव नहीं था। वही शिविर में मौलासर प्रधान मंजू देवी मेघवाल,विकास अधिकारी श्रीकिशन जांगिड़, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह चौधरी, एसीबीओ भवरलाल खोखर, चिकित्सा विभाग से बीसीएमओ डॉ अजीत बलारा, डॉ रौनक कुल्हार,शिक्षा विभाग,ग्रामीण व पंचायती राज विभाग,राजस्व विभाग, जलदाय विभाग,ऊर्जा विभाग,वन विभाग, चिकित्सा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, सामजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग,आयुर्वेदविभाग,परिवहन विभाग सहित अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!