Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटीपर्यावरण को सुरक्षित रखने में बरगद के पेड़ की अहम भूमिका

पर्यावरण को सुरक्षित रखने में बरगद के पेड़ की अहम भूमिका

कुचामनसिटी. निकटवर्ती ग्राम खारिया-हिराणी स्थित बरगद गार्डन में रामपुरा रोड़ पर बरगद संरक्षण फ़ाउण्डेशन की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर कमला अलारिया थी तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष  जंभेश्वर वन्यजीव और पर्यावरण संस्थान नागौर रामरतन बिश्नोई रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिराणी सरपंच मदनलाल कुमावत, नावां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उदयसिंह खारिया तथा लायंस क्लब कुचामन फोर्ट के राम काबरा उपस्थित रहे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि हर व्यक्ति को जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने बढ़ते हुए ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव को बताया और उसको रोकने के उपाय जैसे वृक्षारोपण के बारे में बताया तथा खारिया-हिराणी में स्थित बरगद गार्डन की प्रशंसा की। उन्होंने मॉडल कोकोरिंग का अवलोकन करके नवाचार को सराहा।
सेंट्रल जीएसटी निरीक्षक राजेश कुमावत ने बताया कि कम पानी में बंजर भूमि में कैसे पौधे को पेड़ बनाया जाए तथा कोकोरिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नारियल के बाहरी भाग जिसको कोकोपिट कहते हैं तथा नीम की पत्तियां और केंचुआ खाद से एक मिश्रण बनाया जाता है जो पौधों के चारों ओर ट्री गार्ड से 2-2 फीट दूर, गहरी व चौड़ी एक रिंग बनाई जाएगी। इस रिंग में मिश्रण को डालकर मिट्टी की एक परत बना दी जाएगी। ऐसा करने से पौधों को पानी की कम जरूरत रहेगी साथ ही पौधे में दीमक भी नहीं लगेगी और पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होगी। टैगोर कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने धरती दिवस पर पौधों को पानी पिला कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य लक्ष्मण शर्मा व ब्लॉक साक्षरता समन्वयक चम्पालाल कुमावत ने किया। इस अवसर पर गणमान्य लोग पूर्व सरपंच हिराणी रामदीन मेघवाल, रामेश्वर साहू उपाध्यक्ष कोऑपरेटिव सोसायटी हिराणी, दशरथ सिंह खारिया, एडवोकेट केसी शर्मा, ईश्वर सिंह खारिया उपसरपंच, बरगद सरंक्षण फाउंडेशन से नेता राम कुमावत, गंगाराम कुमावत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन जोधपुर, कन्हैया लाल कुमावत कुचा-ए-अमन स्कूल संचालक, अतुल शर्मा सहायक लेखा अधिकारी, पर्यावरण मित्र नेमाराम और टीकम चंद, मोहनराम साहू, रूघाराम, मिशन बरगद टीम के सदस्यों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

  1. कुछ नई चीजें पढ़ी बहुत अच्छा लगा और कुछ सिखा भी 👍

Comments are closed.

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!