विमल पारीक. कुचामनसिटी। देश भर में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए करवाये जाने वाले नीट परीक्षा का आयोजन NTA नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 7 मई को देश भर में किया जाएगा। इस वर्ष नीट परीक्षा में देशभर में क़रीबन 20 लाख बच्चे परीक्षा में बैठेंगे जिसके लिए NTA ने अलग अलग परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। नागौर ज़िले में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को सिटी कोऑर्डिनेटर की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। नागौर ज़िले में कुल 5 परीक्षा केंद्रों पर उपरोक्त परीक्षा ली जाएगी जिसमें कुल 1885 छात्र छात्राएँ परीक्षा में सम्मिलित होंगे। ये कुल पाँच परीक्षा केन्द्र जिनमें से तीन कुचामन में टैगोर इंटरनेशनलस्कूल जिसमें 785बच्चे, जवाहर नवोदय विद्यालय में 312 बच्चे, सेंट एंसलम स्कूल राणासर में 168 बच्चे, डीडवाना के पॉल स्टार में 312 तथा पूजा इंटरनेशनल स्कूल डीडवाना में 312 बच्चे ने नीट परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संयोजन के लिए NDA द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गई है । जिला प्रशासन को भी परीक्षा के संचालन संबंधी सूचना प्रेषित कर दी गई है। कोविड-19 के एलर्ट के मद्देनज़र परीक्षा के दौरान को कोविड-19 प्रोटोकॉल का नियमानुसार पालन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
नीट 2023 के लिए टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को बनाया गया नागौर ज़िले का सिटी कॉर्डिनेटर
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -