Friday, November 22, 2024
Homeशिक्षानिधि कुंडू कूदना को मिली पीएचडी की उपाधि

निधि कुंडू कूदना को मिली पीएचडी की उपाधि

- विज्ञापन -image description

धनेशकुमार. मौलासर। निमोद के एक कूदना परिवार बहु को पीएचडी की उपाधि मिलने पर पूरे ग्राम में हर्ष का माहौल है।

- विज्ञापन -image description

जानकारी के अनुसार निमोद निवासी छीतरमल कूदना परिवार की बहू मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के कंप्यूटर विभाग में सहायक आचार्य पद पर कार्यरत निधि कुंडू कूदना को मणिपाल विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ निधि कुंडू कूदना ने यह उपाधि कंप्यूटर विभाग की सह आचार्य डॉ गीता रानी एवं विभागाध्यक्ष डॉ विजयपाल सिंह ढाका के मार्गदर्शन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए पादप रोगों की पहचान एवं उनके वर्गीकरण पर की है। इस अवसर पर डॉ निधि कुंडू कूदना को आरपीएस राजूराम, छीतरमल कूदना, बंटी कूदना, सरपँच भूराराम कूदना, वार्ड पंच कमल सैन, मोतीराम कूदना, हुकमाराम कूदना सहित ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!