Friday, November 1, 2024
Homeनावां शहरनमाज के बाद मनाया ईद का पर्व

नमाज के बाद मनाया ईद का पर्व

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी. नावां शहर. उपखण्ड मुख्यालय सहित आस-पास के गांवों एवं कस्बों में शनिवार को ईद उल फितर के अवसर पर सुबह नमाज पढने के बाद खीर सवैया खाकर ईद का त्यौहार मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के मोहम्मद रजा खान ने बताया कि ईद के अवसर पर शनिवार की सुबह शहर के ईमाम चौक से सुबह साढे सात बजे हाफिजोकारी मौलाना मोहम्मद असलम रजा के नेतृत्व में सभी मुस्लिम भाई नए वस्त्र पहन कर जुलूस के रूप में ईदगाह के लिए रवाना हुए। जुलूस के ईदगाह पहुंचने के बाद मौलाना ने ईद उल फितर पर्व की जानकारी दी। आठ बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। इसके बाद मौलाना की ओर से दो खुतबे पेश किए गए। बाद नमाज खैरो बरकत की दुआएं मांगी गई। ईदगाह के बाहर सभी ने एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर थानाधिकारी धर्मेश दायमा व कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष माधवप्रसाद धूत, पार्षद नवीन गोधा, निरंजन जांगिड़, पार्षद प्रतिनिधि सम्पत मेघवाल, अल्पना अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सभी मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकवाद दी। उपखण्ड के ग्राम मीठड़ी में भी सभी मुस्लिम भाईयों ने नए वस्त्र पहन कर ईद की नमाज अदा कर मन्नते मांगी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

Comments are closed.

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!