Sunday, May 25, 2025
Homeकुचामनसिटीनगरपरिषद में भेंट की राष्ट्रपति मुर्मू की फोटोफ्रेम

नगरपरिषद में भेंट की राष्ट्रपति मुर्मू की फोटोफ्रेम

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

विमल पारीक. कुचामनसिटी. भाजपा मंडल और नेता प्रतिपक्ष ने गुरुवार को राष्ट्रपति माननीय द्रोपदी मुर्मू की फोटोफ्रेम नगरपरिषद कार्यालय में लगाने के लिए भेंट की है।
प्रतिपक्ष नेता अनिलसिंह मेड़तिया ने बताया कि देश की प्रथम नागरिक महिला राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की फोटोफ्रेम नगरपरिषद के सहायक अभियंता को भेंट की गई है। यह फोटोफ्रेम नगरपरिषद में लगाने से यहां आने वाले नागरिकों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर पार्षद सुरेश सिखवाल, तुलसीराम कुमावत, प्रवक्ता देसी गुर्जर, एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गौतम चंदेलिया,  पार्षद छीतर कुमावत, मंडल मंत्री किशन गुर्जर, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
दिया मांग पत्र- मेड़तिया समेत भाजपाई पार्षदों ने नगरपरिषद में एक मांग पत्र देकर सफाई कर्मियों के राजकीय आवास की सुविधा मुहैया करवाने की मांग की गई। मांग में बताया कि परिषद के पास पर्याप्त जमीन है और स्थाई सफाईकर्मियों के लिए सरकारी भूमि आवंटित कर आवास बनवाने चाहिए। मांग पत्र में 300 सफाई कर्मचारियों की नई नियुक्ति करने की मांग की गई है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार हो सके।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!