Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीखारिया व दीपपुरा शक्ति केंद्रों पर भी सुनी मन की बात

खारिया व दीपपुरा शक्ति केंद्रों पर भी सुनी मन की बात

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का आज कुचामन ग्रामीण मण्डल में दादरवाल फार्म हाउस रामनगर खारिया शक्ति केंद्र नानाजी देशमुख खारिया व दीपपुरा में पिपलोदा फार्म हाउस शक्ति केंद्र सरदार पटेल पर किया गया ‘मन की बात’ के लाइव प्रसारण के लिए देशभर में बूथ स्तर पर चार लाख सेंटर बनाए गए हैं, जहां रेडियो कार्यक्रम को प्रसारित किया गया है।

- विज्ञापन -image description

महिलाओं के सम्मान में निकाली मातृ शक्ति स्कूटी व बाइक रैली निकाली

- Advertisement -image description

पीएम मोदी ने चरैवेति चरैवेति चरैवेति यानी चलते रहो-चलते रहो-चलते रहो की बात कही. उन्होंने कहा कि आज हम इसी चरैवेति चरैवेति की भावना के साथ ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड पूरा कर रहे हैं. हर एपिसोड में देशवासियों के सेवा और सामर्थ्य ने दूसरों को प्रेरणा दी है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से ‘मन की बात’ का हर एपिसोड अगले एपिसोड के लिए जमीन तैयार करता है. ‘मन की बात’ हमेशा सद्भावना, सेवा-भावना और कर्तव्य-भावना से ही आगे बढ़ा है।

आमजन ने सुनी मोदी के मन की बात

प्रधानमंत्री ने कहा की मेरा अटूट विश्वास है कि सामूहिक प्रयास से बड़े से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है. इस साल हम जहां आजादी के अमृतकाल में आगे बढ़ रहे हैं। वहीं जी-20 की अध्यक्षता भी कर रहे हैं. यह भी एक वजह है कि एजुकेशन के साथ-साथ डाइवर्स ग्लोबल कल्चर्स को समृद्ध करने के लिए हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है।
इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रभारी खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल, पूर्व सरपंच खारिया रामलाल पिपलोदा, पंचायत समिति सदस्य पूसाराम राजोरिया ,पूर्व उपसरपंच खारिया,राजवीर सिंह, समाजसेवी मोहनलाल दादरवाल, पाण्डुराम निमिवाल, वार्डपंच दिलीप बालोदिया अर्जुनराम,मोतीराम सुरेश दादरवाल, मोहनराम, सोहनराम सोकल ,देवाराम, लिछमन रामेश्वरलाल, दयालराम, देवाराम, प्रकाश सोकल, भींवाराम, श्यामसुंदर,नोलाराम राजूराम,महेंद्र राजोरिया, दीपपुरा में पूर्व वार्डपंच लालाराम पिपलोदा, प्रभारी सुरेंद्र सिंह दीपपुरा शिम्भु दयाल सिंघाटिया, जमनलाल पिपलोदा, कैलाशचंद पिपलोदा, दुलीचंद, धनराज, हरीश, सुभाष चंद्र, चमनलाल, गुलाराम, प्रभुदयाल कुमावत, पुष्पा कुमावत, संतोष, रामा, रामादेवी व कई गणमान्य बूथ पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व मातृशक्ति शामिल हुई।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!