Saturday, May 24, 2025
Homeकुचामनसिटीईद का पर्व अमन भाईचारे का संदेश देता है, हम सब मिलकर...

ईद का पर्व अमन भाईचारे का संदेश देता है, हम सब मिलकर रहें- यूनुस खान

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

गिरधारीसिंह भाटी. मौलासर. पूर्व सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने ईद उल फितर पर्व की मुबारकबाद देते हुए संदेश जारी किया है। यह देश दुनिया के लिए वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देता है यह हमारी संस्कृति है कि हम सम्पूर्ण विश्व को एक सूत्र में पिरोये रखने का न केवल ख्वाब देखते है अपितु उसके लिए प्रयास और प्रार्थनाएं भी करते है, इस्लाम का सबसे बड़ा त्योंहार ईद उल फितर हमारे मुल्क के लिए बहबूदी और अमन का पैगाम लेकर आया है । मेरी दुआएं है कि हम सब एक रहे, नेक रहे, विकसित और शिक्षित रहे ।http://Kuchamadi.com
राजस्थान सरकार में सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री रहे एंव डीडवाना के पूर्व विधायक युनूस खान ने खाना ए काबा की मुकद्दस उमराह यात्रा के दौरान शुक्रवार को सऊदी अरबिया से एक वीडियो संदेश जारी कर अपने मुल्क के लिए दुआएं करते हुए भारतवासियों को ईद उल फितर की मुबारक बाद दी है । खान ने कहा कि पूरे एक महीने तक इस्लाम के मानने वालों ने रोजे रखे, तराबीह पढ़ी, जकात दी और तिलावत ए कुरआन की मैं अल्लाह से दुआ करता हूँ कि आप सब की जायज दुआएं कबूल हो । खान ने कहा कि हिंदुस्तान की संस्कृति में ही यह खास मंजर नजर आता है कि यहां हर समुदाय, समाज, पंथ, वर्ग के लोग अपने अपने धर्मों का पालन करते हुए मिलजुल कर एक दूसरे के रीति-रिवाज और त्योंहारों का हिस्सा बनते है । खान ने देश मे अमन, मुहब्बत, उन्नति और प्रगति की दुआएं करते हुए ईद की मुबारक बाद पेश की है ।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

Comments are closed.

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!