धनेश कुमार. मौलासर.राज्य सरकार की ओर से आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग कैप के तहत सोमवार को शिविर का आयोजन आकोदा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
शिविर का शुभारंभ मौलासर प्रधान मंजू देवी ने फीता काटकर किया। शिविर में लोगो ने आमजन बजट राहत के तहत 10 प्रकार की सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। वही प्रशासन गांवों के संग शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाया। शिविर में 212 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ। वही शिविर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना स्योराम वर्मा, विकास अधिकारी किशन जांगिड़, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह चौधरी, एसीबीओ भवरलाल खोखर, शिक्षा विभाग, ग्रामीण व पंचायती राज विभाग,राजस्व विभाग, जलदाय विभाग, ऊर्जा विभाग, वन विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, सामजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आयुर्वेदविभाग, परिवहन विभाग सहित अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।