खाना खाने के बाद रुपए मांगने पर होटल संचालक पर पिस्तौल तानने का मामला,
मकराना पुलिस ने जयपुर से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
मकराना. मकराना के नए बाईपास स्थित होटल मां आशापुरा पर गत 26 अप्रैल की रात को खाना खानेेे के बाद रुपए मांगने पर होटल संचालक पर बदमाशों ने पिस्तौल तान दी थी। इस मामले में मकराना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। परिवादी नंदसिंह चौहान की होटल पर 26 अप्रैल रात को खाने का बिल नहीं देकर हंगामा करने एवं पिस्तौल निकालकर डराने के मामले में मकराना पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर सहित 4 बदमाशो को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड अवधि में उनसे पिस्तौल बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस ने वारदात में उपयोग में ली गई एक काले रंग की लग्जरी कार बरामद की है। मामले में पुलिस ने मकराना थाना के हिस्ट्रीशीटर समीर भाटी पुत्र जमील अहमद उम्र 25 वर्ष, अकबर अली उर्फ अकबरिया पुत्र मुस्तफा उम्र 51 वर्ष, आवेश पुत्र गुलाम मुस्तफा उम्र 24 वर्ष व आजाद पुत्र मोहम्मद हारून उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। जिसमें अकबर पर मर्डर के तीन और समीर पर एक मुकदमा दर्ज है। इसी प्रकार अकबर के खिलाफ विभिन्न मामलों में जयपुर, अजमेर व मकराना में 11 और समीर के खिलाफ उदयपुर, अजमेर, जयपुर, मेड़ता, मकराना, दौसा सहित विभिन्न थानो में 16 मुकदमे दर्ज हैं।