विमल पारीक. कुचामनसिटी। कुचामन राजकीय हॉस्पिटल में शिशु पालना गृह में कोई मां अपने नवजात शिशु को छोड़कर फरार हो गई। शुक्रवार सुबह को राजकीय चिकित्सालय के मातृ शिशु अस्पताल के पालना गृह में लगे अलार्म अचानक से बजा तो सभी दौड़कर पालना गृह पहुंचे, जहां एक नवजात पालने में बिलख रहा था। नवजात को तुरंत पालने से उठाकर सबसे पहले देखभाल की गई और उसे कपड़े पहना कर शिशु वार्ड में ले जाकर चिकित्सक को सूचना दी गई। इसकी जानकारी सबसे पहले राजूराम नर्सिंग अधिकारी को मिली जो वहां पर ड्यूटी कर रहे थे। उन्होंने चिकित्सालय पीएमओ डॉक्टर प्रहलाद बाजिया, शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ईशाक देवड़ा ,सीनियर नर्सिंग अधिकारी हनुमान सिंह को दी, डॉ ईशाक अस्पताल पहुंचे और मासूम के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टर ईशाक ने बताया कि पालना गृह में आया नवजात शिशु 1 दिन का है इस शिशु का वजन 2. 4 किलो है, उन्होंने बताया कि शिशु स्वस्थ है। तड़के करीब 4:25 बजे इसकी जानकारी मिली। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने तुरंत पालनाघर से बच्चे को लाकर उपचार दिया। जानकारी के अनुसार पालना घर में मिला नवजात लड़की है तथा 2 किलों चार सौ ग्राम का है।
डॉ. ईशाक देवड़ा ने अपनी टीम के साथ तुरंत मोर्चा संभाला तथा राजकीय चिकित्सालय की नवजात गहन चिकित्सा इकाई में बच्चे को भर्ती करके इलाज शुरू किया। अब तक राजकीय हॉस्पिटल में 11 शिशु पालना गृह में आए थे और अब यह 12वां शिशु पालन गृह में मिला है। नवजात का जन्म समय पूरा दिन पर हुआ है। समय पर इलाज मिल जाने से अब नवजात पूरी तरह स्वस्थ है। आपको बता दे कि कुचामन राजकीय अस्पताल के पालना घर में नागौर जिले में सबसे अधिक नवजात शिशु मिले है।
कुचामन के राजकीय हॉस्पिटल के पालनहार गृह में 7 बालक 5 बालिकाएं अब तक मिल चुकी है। कुचामन में अब तक कुल 12 शिशु मिल चुके हैं , जो कि नागौर जिले में सबसे अधिक नवजात शिशु कुचामन में मिले है। इससे पहले 27 नवंबर 2021 को पालना गृह में नवजात बालक मिला था। इस दौरान डॉ शकील मोहम्मद राव, डॉ ईशाक देवड़ा ,डॉ. हरीश ढाका, सीनियर नर्सिंग अधिकारी हनुमान सिंह, सीनियर ऑफिसर मोनिका पारीक, शर्मिला ,अनोखी भाटी ,राजूराम आदि मौजूद रहे।
राजकीय हॉस्पिटल में नवजात बालिका को पालना गृह में छोड़कर चली गई मां
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
Comments are closed.
- Advertisment -
सबसे पहले खबर पहुंचाने के लिए धन्यवाद