Friday, November 1, 2024
Homeनावां शहरमाली समाज के लोगों ने 12 फीसदी आरक्षण सहित अन्य मांगों को...

माली समाज के लोगों ने 12 फीसदी आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी. नावांशहर। शहर के उपखंड कार्यालय में बुधवार को माली समाज के लोगो ने समाज एकता जिंदाबाद व गहलोत सरकार न्याय करो के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। माली समाज के लोगो ने ज्ञापन में सैनी, माली कुश्वाह, साक्य समाज के लोगो को राज्य सरकार की सरकारी नौकरी में 12 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की। राज्य सरकार की और से जनआंदोलन के दौरान समाज के लोगो के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को खत्म किया जाने की मांग की। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जनआंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए समाज के लोगो को वापस रिहा करने की मांग रखी। मृतक मोहनलाल सैनी के परिवार को आर्थिक रूप से राज्य सरकार की और से 50 लाख की सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। शिक्षा क्षेत्र में समाज को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग रखी। सैनी, माली कुश्वाह, साक्य समाज के लोगो के उत्थान के लिए राज्य सरकार योजनाएं लागू करे। समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया की राजस्थान प्रदेश में 12 प्रतिशत आरक्षण को लेकर माली, सैनी, साक्य, मौर्य, कुशवाहा माली समाज की मांगों को समाज की जनसंख्या के अनुपात में 12 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा शिघ्र करावे। यदि राज्य सरकार की और से माली समाज की मांगों को अनदेखा किया जाता है तो जल्द से जल्द एक बड़ा आंदोलन भरतपुर अरोदा की तरह नागौर जिले में भी किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य चुन्नीलाल माली, गुढ़ा साल्ट सरपंच वीरेंद्र सैनी, राधेश्याम माली, दानमल माली, पूर्व पार्षद नंदकिशोर माली, किशन सैनी मारोठ, अधिवक्ता चंद्रप्रकाश सैनी, गौतम सैनी सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. आपने जो माली सैनी समाज के आरक्षण से जुड़े हुए जो समाचार दिये है
    उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
    समाज आपका आभारी है

Comments are closed.

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!