अरुण जोशी. नावांशहर. शहर के वार्ड संख्या दो के लोगो ने वार्ड में ही संचालित कृष्णा केम फूड नमक रिफाइनरी से उड़ने वाली डस्ट व प्रदूषण से परेशान होकर रिफाइनरी के सामने का मार्ग बंद किया।http://Kuchamadi.com
वार्ड संख्या दो में गुर्जरों की ढाणी के लोगों ने बताया की नमक रिफाइनरी से काफी नमक की डस्ट व चिमनी से राख उड़ाई जाती है। जिससे वार्ड वासियों को बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही रिफाइनरी में आने वाले डंपर व ट्रैक्टर काफी तेज आवाज में साउंड चलाकर चलते है। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। फैक्ट्री संचालकों की ओर से वायु व ध्वनि प्रदूषण किया जाता है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कारवाई नही की जाती है। फैक्ट्री से नमक उड़कर सड़क पर गिर जाता है और सड़क पर तेज गति से वाहन गुजरने पर यह डस्ट धूल का गुब्बार बनकर घरों में आता है। नमक की डस्ट एवं भारी वाहनों के लाउडस्पीकर बजाने से परेशान होकर लोगों ने रास्ता जाम किया। यह सूचना मिलने पर पुलिस थाना दीवान खेमाराम एवं पार्षद कालूराम गुर्जर मौके पर पंहुचे। इसके साथ ही सेवादल के जिला महासचिव महेंद्र पारीक ने मौके पर मौजूद लोगो की परेशानी को देखते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका के जमादार को तुरंत सफाई व्यवस्था सुचारू करने के लिए कहा। पार्षद कालूराम गुर्जर ने प्रतिदिन दो पानी के टैंकर सड़क पर डलवाने की बात कही। जिससे वाहनों से उड़कर धूल घरों में जाने की समस्या का समाधान होने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही सप्ताह में सड़क की दो बार सफाई करवाने की बात कहीं जिसके बाद ही वहां उपस्थित महिला पुरुषों ने जाम खोला। रिफाइनरी से उड़ने वाली नमक की डस्ट को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा।
👍👍👍👍
👌👌👌