नावां सिटी. डीडवाना-कुचामन जिले के नावां शहर में उप जिला चिकित्सालय के नए भवन निर्माण के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत 46 करोड़ रुपए की राशि वर्तमान सरकार ने वापस ले ली है।

अब यहां अस्पताल बनना फिलहाल संभव नहीं लग रहा, क्योंकि यह राशि सरकार ने अन्य स्थानों के लिए स्थानांतरित कर दी है।


प्रशासन के आदेश के अनुसार यह बजट अब तीन अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (CHC) में क्रमोन्नत करने हेतु उपयोग में लिया जाएगा।
सरकार ने यह राशि नोखा चांदावता (पंचायत समिति मेड़ता, जिला नागौर), देनोक (पंचायत समिति फलोदी, जिला फलोदी), और चांद समा (पंचायत समिति देबू, जिला फलोदी) के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को CHC में क्रमोन्नत करने के लिए आवंटित की है।
गौरतलब है कि जब पूर्व गहलोत सरकार ने नावां के लिए इस राशि की स्वीकृति दी थी, तब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था। विरोध के चलते मामला अदालत में चला गया और निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही अटक गया। आम सहमति नहीं बनने के कारण यह परियोजना वर्षों तक लंबित रही।
अब वर्तमान सरकार ने निर्णय लिया है कि स्वीकृत राशि का उपयोग उन स्थानों पर किया जाए, जहां भूमि और स्थानीय सहमति दोनों उपलब्ध हैं। ऐसे में नावां के लोगों में अब पछतावा देखा जा रहा है – न तो नया अस्पताल मिला और न ही अब वह राशि रही जिससे भविष्य में निर्माण की कोई उम्मीद की जा सके।
कुचामन सिटी मातृ एवं शिशु चिकित्सालय की जिला चिकित्सालय से दूरी महज 1 किलोमीटर
परबतसर न्यूज: शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज
मकराना न्यूज: सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी