
कुचामन न्यूज: कुख्यात अपराधी आदित्य को अब पुलिस की रिमांड खत्म होने के बाद गुरुवार को एसीजेएम कोर्ट कुचामन में पेश किया जाएगा।

आदित्य को कुछ दिन पहले ही रिमांड पर लिया गया था। जहां एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) द्वारा की जा रही पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक की पूछताछ में आदित्य ने कई बदमाशों के नाम उजागर किए हैं। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस न्यायालय से आगे की रिमांड की मांग कर सकती है, ताकि आदित्य से जुड़े नेटवर्क और अपराधों की गहराई से जांच की जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि उससे और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं।
AGTF की पूछताछ में ही आदित्य ने सीकर निवासी कुख्यात बदमाश इलियास खान का नाम उजागर किया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
इलियास खान पुत्र हाकम अली निवासी रामगढ़ (सीकर) पिछले कई वर्षों से दुबई में रह रहा था और वहीं से रोहित गोदारा और लॉरेंस विश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा था। आरोपी न केवल गैंग के लिए राजस्थान के व्यापारियों की जानकारी एकत्र करता…पूरी खबर जानें…कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: विवाहिता के प्यार में पड़ा आदित्य
आदित्य जैन एक सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाला युवक जिसने अपनी पढ़ाई-लिखाई और पारिवारिक माहौल को पीछे छोड़कर अपराध की दुनिया में कदम रखा।
शुरुआती दौर में उसका एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध बन गया। जो दो बच्चों की मां थी और जिसका पति मस्क़त (ओमान) में काम करता था। जब रिश्ते की भनक परिवार को लगी तो उन्होंने सख्त पाबंदियां लगा दीं। बाद में महिला के पति ने उसे मस्क़त बुला लिया, लेकिन आदित्य उससे मिलने के लिए दुबई तक जा पहुंचा। हालांकि मस्क़त का वीजा….पूरी खबर जानें…कुचामन में लव मैरिज कर दुबई भागा लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन, पुलिस ने खोली कुंडली
मामले से जुड़ी अन्य खबरें-
कुचामन फिरौती मामले में शामिल लॉरेंस गैंग का सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी गिरफ्तार
कुचामन कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को भेजा जेल
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन को पुलिस ने लिया 11 दिन के पुलिस रिमांड पर
कुचामन में एटीएस आईजी बोले- गैंगस्टर आदित्य से पूछताछ में बड़े खुलासों की उम्मीद