Tuesday, April 8, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: रामनवमी पर शहर में निकाली गई भगवा वाहन यात्रा

कुचामन न्यूज: रामनवमी पर शहर में निकाली गई भगवा वाहन यात्रा

- विज्ञापन -image description

सिया राम मय सब जग जानी,
करउँ प्रनाम जोरि जुग पानी ॥

राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्रनाम तत्तुल्यं राम नाम वरानने॥

कुचामन न्यूज: रामनवमी का पर्व कुचामन में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा।

- विज्ञापन -image description

जगह-जगह भंडारे, हवन और पूजन का आयोजन किया गया। बाजारों और गलियों को भगवा ध्वजों से सजाया गया था और वातावरण में भक्ति का विशेष उत्साह दिखाई दे रहा था। इस पावन अवसर पर नगर में धर्म, आस्था और परंपरा का सुंदर संगम देखने को मिला।

- विज्ञापन -image description
image description

रामनवमी के उपलक्ष्य में कुचामन में शोभायात्रा के रूप में डीजे के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। यह रैली डूंगरी वाले बालाजी मंदिर से शुरू होकर पुराने बस स्टैंड, गोल प्याऊ, पुरानी धान मंडी, नया शहर होते हुए न्यू कॉलोनी तक गई और फिर वापस डूंगरी वाले बालाजी मंदिर पहुंची।

- Advertisement - Physics Wallah

इस रैली में सैकड़ों की संख्या में युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। रैली के दौरान डीजे की धुन पर सभी ने जमकर नृत्य और गान किया। रैली के मार्ग में पड़ने वाले सभी मोहल्लों में लोगों ने रैली का स्वागत किया और भगवान राम की पूजा-अर्चना की। जगह-जगह रैली पर पुष्प वर्षा की गई।

रैली के अंत में डूंगरी वाले बालाजी मंदिर पहुंचकर भगवान राम की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं दी गईं।

इस रैली का आयोजन कुचामन के हिन्दू युवा वाहिनी के युवाओं ने मिलकर किया था। रैली के आयोजकों ने बताया कि यह रैली भगवान राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को भगवान राम के संदेशों से जागरूक करना था।

रैली की सफलता के लिए आयोजकों ने प्रशासन और पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस के सहयोग से ही यह रैली इतनी सफलतापूर्वक आयोजित हो पाई।

कुचामन में महिला ने नाबालिग लड़कों से करवाए गहने चोरी

कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन को पुलिस ने लिया 11 दिन के पुलिस रिमांड पर

कुचामन कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को भेजा जेल

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!