
कुचामन न्यूज: शहर में होली का जश्न पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से ही छोटे बच्चे, युवा, स्त्रियाँ और पुरुष रंग-गुलाल लेकर होली खेलने निकल पड़े।

गली-मोहल्लों में ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई देने लगी, और डीजे की धुन पर हर कोई थिरकता नजर आया। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, होली का रंग और भी गहरा होता गया।


शहर के चौक-चौराहों पर होली खेलने वालों की टोलियाँ इकट्ठा हुईं, जहाँ हर कोई रंगों से सराबोर हो गया। छोटे बच्चों ने पिचकारियों से रंग उड़ाए, स्त्रियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर त्योहार का आनंद लिया, और पुरुषों ने ढोल की थाप पर नाचते हुए माहौल को और रंगीन बना दिया।
कपड़ा फाड़ होली में दिखी युवाओं की मस्ती
कुचामन शहर में इस बार कपड़ा फाड़ होली की भी धूम रही। होली की मस्ती में डूबे युवाओं ने एक-दूसरे के कपड़े फाड़कर अनोखे अंदाज में होली खेली। रंगों के बीच हंसी-मजाक और मस्ती का माहौल देखने लायक था। इस अंदाज की होली में हर कोई पूरी तरह शामिल हुआ और जमकर धमाल मचाया।
पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
होली के दौरान शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए कुचामन पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। पुलिस प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या विवाद की स्थिति न बने।
मुख्य बाजार, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसकर्मी लगातार गश्त करते रहे। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी गई और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित की गई।
डीडवाना-कुचामन पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद, एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई, थानाधिकारी सतपाल सिंह और समस्त पुलिस टीम ने होली के पर्व को सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए।
भाईचारे और उल्लास के रंग में रंगा कुचामन
जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, होली का जुनून भी चरम पर पहुँच गया। कुचामन पुलिस की सक्रियता की वजह से शहर में पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल बना रहा, और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।
पूरा कुचामन शहर रंगों से सराबोर हो गया और हर गली, हर चौक पर सिर्फ उमंग, उल्लास और भाईचारे का नज़ारा देखने को मिला।
नागौर और डीडवाना-कुचामन को फिर मिली विकास की सौगात