
कुचामन न्यूज: इबादत और रहमतों का पाक महीना रमज़ान शुरू हो चुका है। मस्जिदों में इबादत करने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है।

वहीं नन्हे बच्चे भी पूरे जोश और खुशी के साथ रमज़ान की बरकतों में शरीक हो रहे हैं।


कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद
खान मोहल्ला निवासी कामरेड अब्बास खान के नवासे, आठ वर्षीय मोहम्मद हुमैर खान ने भी अपने सब्र और हौसले का परिचय देते हुए रमज़ान का पहला रोज़ा रखा। पूरे दिन रोज़े की सख्ती सहने के बाद जब हुमैर ने इफ्तार किया, तो घरवाले और मोहल्ले के लोगों ने उसे ढेरों शुभकामनाएं दीं।
नावां न्यूज: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कठोर सजा
हुमैर खान ने कहा कि “मैं इस साल ज्यादा से ज्यादा रोज़े रखने की कोशिश करूंगा।”
मोहल्ले वालों ने हुमैर को माला पहनाकर उसका हौसला बढ़ाया और उसके जज्बे की सराहना की। पूरे इलाके में हुमैर के इस कदम की चर्चा हो रही है और उसे रमज़ान की इस मुबारक घड़ी की शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
डीडवाना विधायक यूनुस खान ने विकास कार्यों को लेकर सरकार का जताया आभार