विमल पारीक. कुचामनसिटी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपरिषद् कुचामन सिटी क्षेत्र में महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर के अन्तर्गत मंगलवार को 300 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए।
आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने बताया कि नगरपरिषद् कुचामन द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैम्प में जोब कार्ड / विद्युत / गैस कनैक्शन सम्बन्धी 301 रजिस्ट्रेशन किए गए। वृन्दावन गार्डन बूड़सू रोड़ पर वार्ड नं. 01 व 02 के लिए शिविर आयोजन का दूसरा दिवस था। इस दौरान आयुक्त श्रवणराम, सभापति आसिफ खान, उपसभापति हेमराज चांवला, पार्षद अनिल सिंह, मान सिंह, फारूख कलाल, अशोक, अयुब तेली, श्यामलाल बागड़ा, मनोनीत पार्षद सुरेश खींची एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे । नगरपरिषद् द्वारा कृषि भूमि नियमन के 03 व 69 – क के 02 पट्टे जारी किये गये। इसके अतिरिक्त 01 प्रकरण नामान्तरण एवं 35 जन्म – मृत्यु के प्रकरण निस्तारित किये गये । इस प्रकार परिषद् में लगभग 1.25 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस दौरान परिषद् कार्मिक जुगलकिशोर, रफीक अहमद, कनवरलाल, महेश कुमार वर्मा, महावीरप्रसाद, आशिष दाधीच आदि उपस्थित रहे।
विरोध के बाद प्रशासन ने मानी मांगे, अब शिविर में ही मिलेगी राहत- भाजपा
भाजपा से नगरपरिषद में प्रतिपक्ष नेता अनिलसिंह मेड़तिया ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत राहत शिविर में दूसरे दिन भी 10 बजकर 55 मिनट तक अफसर शिविर स्थल नहीं पहुंचे। जिसे लेकर स्थानीय विधायक एवं उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी को शिविर स्थल से मौका स्थिति से अवगत कराया गया। विधायक के निर्देशों पर आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही आमजन को राहत देने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर विद्युत निगम के कर्मचारी भी अपना कम्प्यूटर मौके पर लाए और अन्य विभागों ने भी शिविर स्थल पर ही आमजन के कार्य किए। जिससे लोगों को राहत मिली। इस मौके पर प्रतिपक्ष नेता अनिलसिंह मेड़तिया के साथ संयोजक किशन गुर्जर, विधानसभा प्रचार संयोजक गौतम चंदेलिया, उपनेता बाबूलाल कुमावत, पार्षद सुरेश सिखवाल, अशोक चावला समेत अन्य पार्षद भी मौके पर मौजूद रहे। आयुक्त चौधरी ने बताया कि शिविरों का प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया है। जिससे आमजन ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके। गौरतलब है कि शहर के वृंदावन गार्डन के सामने मंगलवार को शिविर का दूसरा दिन था। पहले दिन शिविर में लोग परेशान जरूर हुए लेकिन अब लोगों को राहत की सांस मिली है। अब कर्मचारियों की नई आईडी नागौर से मैप करवा दी गई है। अब वार्डों में आयोजित प्रशासन सहरों के संग अभियान में काउंटर चालू कर दिया गया है। वहां पर भी महंगाई राहत पोर्टल पर लाभार्थी अपना पंजीयन करवा सकता है। जिस वार्ड में कैंप हो उस वार्ड के लोग वहाँ अपना पंजीयन करवा सकते है।