नावां न्यूज़: घर में काम करने वाले नौकर ने अपने दो दोस्तों को बुलाकर शातिराना अंदाज में मकान मालिक के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
खुद पर शक ना हो, इसके लिए अपने साथियों से खुद के शरीर पर चाकू के चीरे भी लगवाए। हालांकि, पुलिस ने चीरे के निशान देखकर ही उसे शक के दायरे में ले लिया। पूछताछ के बाद आरोपी ने वारदात कबूल कर लिया। इसके बाद दूसरे साथियों को हिरासत में लेकर घर में लूटे गए ज्वैलरी और नकदी बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार- मुबारक खान को उसके पिता ने विदेश से 5 लाख रुपए भेजे थे। हालांकि, मुबारक ने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए यह रकम कुछ ही दिनों में खर्च कर दी। जब पिता ने पैसे वापस मांगे, तो उसके पास लौटाने के लिए कुछ नहीं बचा था। इसी कारण उसने चोरी की योजना बनाई।
इस योजना को अंजाम देने के लिए उसने अपने साथियों कयाममुदीन उर्फ बबलू (22), पुत्र इस्लामुदीन साई निवासी नावां, और लालचंद उर्फ नरेन्द्र (22), पुत्र मालाराम रेगर निवासी डासरोली (दातारामगढ़), के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया।
नावां न्यूज़: चाकू से नौकर पर हमला, मालिक को बंधक बनाकर मारपीट लाखों लूटकर बदमाश फरार
क्या है मामला
शहर के मुख्य बाजार में स्थित रघुनाथ मंदिर में ही बने कमल कुमार खंडेलवाल के घर में मंगलवार की रात नकाबपोश लुटेरों ने चाकू की नोक पर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लूट लिए। घर में काम करने वाले युवक मुबारक के शरीर पर चाकू से चीरे लगाए गए और मकान मालिक कमल की पिटाई की गई। इसके पश्चात दोनों को बांध कर वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल, मंगलवार को पूरा परिवार शादी में गया हुआ था। घर में केवल मकान मालिक कमल कुमार और उनका एक कर्मचारी मुबारक अली मौजूद थे। अचानक पीछे के रास्ते से दो लुटेरे घर में घुस गए। मुबारक अली की मिलीभगत से मकान मालिक कमल कुमार को बंधक बनाकर मारपीट की गई। लुटेरों ने चाकू से डराकर अलमारी की चाबी छीनी और आराम से लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
कुचामन न्यूज़: सरकारी अस्पताल के अंदर कर्मचारी कर रहे वाहनों की पार्किंग, पेशेंट परेशान
चोरों ने लगभग बीस लाख रुपये की नकदी व गहने चोरी किए। घटना के बाद नौकर मुबारक अली ने खुद को चाकू से काटने और बांधकर जाने की कहानी सुनाई। घटना की सूचना मिलते ही नावा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुबारक को नावा उपजिला चिकित्सालय में पहुंचाया। इसके बाद वह पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने लगा। जिससे पुलिस का शक उस पर बढ़ गया।
राजस्व राज्य मंत्री ने जायजा लेकर कार्रवाई का दिया आश्वासन
राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी ने बुधवार की सुबह पीड़ित कमल खंडेलवाल के घर जाकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को जल्द वारदात का खुलासा करवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट लेने के साथ जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
कुचामन न्यूज़: मां बनने का सपना हुआ साकार: नागौर के एकमात्र टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर ने दी नई जिंदगी
एफएसएल टीम करेगी जांच
घटना के पश्चात पुलिस वृताधिकारी अरविंद विश्नोई ने मौका मुआयना किया। इसके साथ ही लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इसके बाद पुलिस की ओर से एफएसएल टीम को भी सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया। देर शाम पुलिस ने मामले का खुलासा कर लुटा गया सामान बरामद किया।
पीड़ित ने दर्ज करवाया मामला
मकान मालिक कमल शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं अपने निजी घर में रात 9:30 बजे टीवी पर सीरियल देख रहा था। मेरे साथ एक कर्मचारी मुबारक घर पर था। मुझे कमरे के बाहर दो आदमी होने का संदेह हुआ, तो मैंने मुबारक-मुबारक पुकारा, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद दो नकाबपोश लड़के कमरे में घुसे। मैं उन्हें नहीं जानता।
कुचामन न्यूज़: पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई
उन्होंने पहले मेरे साथ मारपीट की और मेरे हाथ-पैर बांध दिए। गल्ले से अलमारी की चाबी निकालकर अलमारी खोल दी और सारा सामान फैला दिया। फिर नगदी और जेवर लेकर चले गए। मेरी जेब से लगभग 30,000 रुपये निकाल लिए। उन्होंने मेरा मुंह बांधकर कमरे के बाहर से ताला लगा दिया। मैंने जैसे-तैसे हाथ खोलकर बच्ची राधिका को फोन किया। इसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस ने आकर कमरे का ताला खोलकर मुझे बाहर निकाला।
चोरों ने घर से सोने का एक रानी सेट, एक सोने का गले का हार व कान की जोड़ी, सोने की 2-3 अंगूठी, सोने का ब्रेसलेट, एक सोने की चेन, सोने की चार चूड़ियां, 10 पाजेब की जोड़ी (चांदी की), सोने का एक हार, 2 सोने की अंगूठियां, 2 कान की जोड़ी, चांदी के 5-6 सिक्के और लगभग 15-20 हजार रुपये नगद चोरी किए।
कुचामन न्यूज़: पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई
चोरी और लूट का सिलसिला जारी
पिछले दो महीनों में नावा शहर में यह पांचवीं बड़ी चोरी या लूट की घटना है। बढ़ते अपराधों से परेशान स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त को और सख्त करने की मांग की है। बढ़ती चोरी की घटनाओं से आमजन में आक्रोश है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।