कुचामन न्यूज़: पुलिस मुख्यालय द्वारा 3 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाए जा रहे मादक पदार्थों की रोकथाम विशेष अभियान के तहत, डीडवाना-कुचामन पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।
कुचामन न्यूज: किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
पुलिस थाना कुचामन सिटी ने 17 जनवरी 2025 को 40.5 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) की अवैध बरामदगी की। यह कार्रवाई पुलिस उप निरीक्षक शिव सिंह के नेतृत्व में की गई। जब मुखबीर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति अमृतपाल सिंह को राणासर से पहले गुरूनानक पंजाबी ढाबा के पास गिरफ्तार किया गया।
कुचामन न्यूज़: विशेष अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 अपराधी दबोचे
अमृतपाल सिंह जो पंजाब के संगरूर जिले के रामपुरा गुजरा का निवासी है, के पास से अवैध मादक पदार्थ हेरोइन की बरामदगी हुई। गिरफ्तारी और जप्ती के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया, वृताधिकारी अरविन्द विश्नोई और थानाधिकारीजगदीश प्रसाद के सुपरविजन में की गई।
कुचामन न्यूज़: धूमधाम से मनाई गई सकट चौथ, महिलाओं ने की संतान सुख और समृद्धि की कामना