कुचामन न्यूज़: कुचामन सिटी में स्थित नालोट ग्राम पंचायत में सोमवार को प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी और राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया की उपस्थिति में लगभग 65 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर भूमि दान करने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया।
कुचामन न्यूज़: होटल केसर पैलेस में 15-20 बदमाशों का हमला, लाखों का नुकसान
डिजिटल लाइब्रेरी और सामुदायिक भवन का लोकार्पण
राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया द्वारा मुख्य बस स्टैंड पर 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। साथ ही, बस स्टैंड पर ही सामुदायिक भवन का निर्माण पूरा होने के बाद उसका भी लोकार्पण किया गया।
समारोह में मंत्री विजयसिंह चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने से विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने राज्यसभा सांसद द्वारा क्षेत्र में दिए गए बजट के लिए आभार प्रकट किया।
कुचामन न्यूज़: पानी की किल्लत से जनता परेशान, प्रशासन की अनदेखी से हो रहा बर्बाद
भामाशाहों के योगदान का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल परिवार द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों की सराहना की गई। हरिप्रसाद कमला देवी की स्मृति में उनके पुत्रों शंकरलाल, बजरंगलाल, श्यामसुंदर, और सुंदरलाल अग्रवाल ने गांव में सोलर प्लांट, सार्वजनिक जल मंदिर, गौशाला में बरामदे, और राधा-कृष्ण मंदिर का निर्माण करवाया। इन सभी कार्यों का लोकार्पण भी समारोह में किया गया।
कुचामन न्यूज़: सावित्रीबाई फुले की 194वीं जयंती पर शीतला माता मंदिर में आयोजन
सामूहिक प्रयासों से विकास
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सिरोया ने कहा कि सरकार के साथ-साथ आमजन को भी समाजहित में योगदान देना चाहिए। मंत्री और सांसद ने भामाशाहों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों को प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सुनील चौधरी, सरपंच दुर्गा स्वामी, भाजपा नेता राजेश गुर्जर, चुन्नीलाल माली, और समाजसेवी महेश रामचंद्रका सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज़: चाइनिज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध, सख्त कार्रवाई के निर्देश
गांव के विकास में अग्रवाल परिवार का योगदान
नालोट के निवासी और कर्नाटक में व्यापारी सुंदरलाल अग्रवाल ने राज्यसभा सांसद सिरोया से अपने गांव के विकास के लिए आग्रह किया था। इसी के तहत 25 लाख रुपये का बजट देकर डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया। परिवार के अन्य कार्यों को भी समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण बताया गया।
कुचामन न्यूज: डॉ. सना देवड़ा ने किया निशुल्क चेकअप
भविष्य की योजनाओं का शिलान्यास
समारोह में कई अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया, जो नालोट के विकास को एक नई दिशा देंगे। मंत्री और सांसद ने सभी के सामूहिक प्रयासों से क्षेत्र में विकास को और तेज करने का वादा किया।